कानून व्यवस्था रहेगी चौकस, समस्याएं होंगी दूर—मीणा

👉 नये एसएसपी ने व्यापारी प्रतिनिधियों को दिया भरोसा
👉 मुलाकात कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने यहां पुलिस कार्यालय में नैनीताल जनपद में नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान शहर की समस्याओं पर चर्चा की और समस्याओं को सुलझाने व कानून व्यवस्था चौकस करने में पुलिस प्रशासन साथ देने का भरोसा दिया। एसएसपी ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस भेंट के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों ने नशे के बढ़ते प्रचलन, यातायात व्यवस्था, जाम, खुले में मादक पदार्थो का सेवन, सार्वजनिक स्थानों में नवयुवकों द्वारा अभद्रता, बढ़ते देह व्यापार आदि गंभीर समस्याएं एसएसपी के संज्ञान में डाली और इन पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया। इसके अलावा रात्रि गश्त बढ़ाने, फड़-फेरी लगाने वालों का सत्यापन करवाने का अनुरोध किया। एसएसपी ने समस्याओं को गम्भीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि पुलिस समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाएगी और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।

एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस सख्ती बरतेगी। जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। स्कूली बच्चों को नशे के गिरफ्त में आने से बचाने के लिए जागरूकता का काम किया जाएगा। मुलाकात करने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष
विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे व उर्वशी बोरा, युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट, युवक जिला महामंत्री मधुकर बनौला, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल समेत संदीप पांडे, पवन जोशी, पवन वर्मा, हितेंद्र, रेनु टंडन, अतुल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here