उत्तराखंड : तमाम बैठकों के बाद भी तय नहीं हुआ सीएम का नाम, कल होगी विधायक दल की बैठक

देहरादून। तमाम बैठकों के बाद भी उत्तराखंड के नए सीएम का नाम तय नहीं हो पा रहा है, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के…

देहरादून। तमाम बैठकों के बाद भी उत्तराखंड के नए सीएम का नाम तय नहीं हो पा रहा है, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उत्तराखंड के बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई। जिसमें कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज बैठक में मौजूद रहे।

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में होगी। भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए रविवार को दिल्‍ली में आज भाजपा की अहम बैठक हुई।

दिल्ली में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि, उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक कल शाम देहरादून में होगी। मैं अब देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं। तो वहीं भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि, विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कल सुबह 11 बजे विधानसभा में शपथ लेंगे। शाम को होगी विधायक दल की बैठक होगी।

बैठक के बाद सभी नेता रमेश पोखरियाल निशंक के घर पहुंचे। यहां बैठक के बाद सभी नेता निकल गए हैं। लेकिन पुष्‍कर सिंह धामी और निशंक के बीच काफी देर तक बैठक हुई। निशंक के घर से निकलने के पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि विधायक दल के नेता का चयन सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में होगा।

केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार रात को दिल्ली पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली गए हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सतपाल महाराज पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। इसके साथ ही सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट भी बैठक में शामिल रहे।

देहरादून : हरीश रावत ने रखा 50 हजार का इनाम, देनी होगी ये जानकारी

हल्द्वानी : एसआई अमरपाल सिंह को पुलिस कर्मियों ने नम आंखों से दी भावभीनी विदाई

Uttarakhand – होली की खुशियां मातम में बदली : बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, मां को भी किया अधमरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *