लालकुआं न्यूज: कोतवाली में नष्ट की जा रही है पकड़ी गई शराब, इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए हथियारों की आएगी बारी

लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब को आज देर शाम गठित कमेटी की देखरेख में नष्ट करने का काम शुरू हुआ। इस कार्रवाई में…

लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब को आज देर शाम गठित कमेटी की देखरेख में नष्ट करने का काम शुरू हुआ। इस कार्रवाई में पुलिस ने 125 मुकदमों की देशी व कच्ची शराब को नष्ट किया है।

बताते चलें कि न्यायालय से मिली मंजूरी के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी, आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र बिष्ट व तहसीलदार नितेश डांगर, कोतवाल सुधीर कुमार की संयुक्त टीम की देखरेख में पुलिस द्वारा पकड़ी गई देसी और कच्ची शराब को नष्ट किया गया। कोतवाली परिसर में शुरू की गई कार्रवाई के दौरान जो शराब शीशे के पव्वे में थी उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा ढक्कन तोड़कर नाली में डाला गया। जबकि पॉलिथीन में बंद कच्ची शराब को भी नष्ट करने कि तैयारी चल रही हैं।

कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 141 नए केस, 6 की मौत

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया है कि आज कोतवाली पुलिस द्वारा वर्ष 2019 -2020 में दर्ज रहे 125 मुकदमों में पकड़ी गई शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया जाएगा। इसमें आबकारी विभाग की शराब शामिल नहीं है। यहां उच्च अधिकारियों के आदेश पर शराब को नष्ट करने की कार्रवाई कि गई। शराब भारी मात्रा में होने के चलते इसे नष्ट करने में समय लेगा तथा गठित कमेटी की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्म्स एक्ट में बरामद चाकू एवं जुआ अधिनियम में पकड़े गए सामान को भी नष्ट किया जाएगा।

13 साल के बालक का लिंग परिवर्तन करा कर तीन सालों से कर रहे थे सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज: महाराज के कोप का शिकार हुए एसपी बागेश्वर, उत्तरकाशी ट्रांसफर, नैनीताल के एसएसपी और एसपी भी ट्रांसफर, प्रीति बनीं एसएसपी नैनीताल

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान

देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *