उत्तराखंड के इस जिले में 20 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित, देखें आदेश

चमोली। राज्य सरकार ने ‘इगास’ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी पूरे प्रदेश में की थी, ऐसे में अब धार्मिक भावनाओं को देखते हुए बद्रीनाथ धाम के…

देहरादून : अब आकस्मिक अवकाश ऑफलाइन नहीं दिए जाएंगे

चमोली। राज्य सरकार ने ‘इगास’ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी पूरे प्रदेश में की थी, ऐसे में अब धार्मिक भावनाओं को देखते हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 तारीख को बंद हो रहे हैं तो उस दिन जिलाधिकारी चमोली ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

आपको बता दें सार्वजनिक अवकाश, स्थानीय अवकाश एवं निर्बन्धित अवकाशों की सूची घोषित की गयी थी। उक्त अवकाशों की सूची अनुलग्नक-3 पर अंकित जनपद चमोली में स्थानीय अवकाश की सूची के कमांक-2 पर अंकित गौचर मेला हेतु अवकाश दिनांक 18 नवम्बर, 2021 घोषित किया गया था। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

चूँकि कोविड-19 संक्रमण के मध्येनजर सावधानी एवं अहतियात बरतने के दृष्टिगत इस वर्ष गौचर मेला किया जाना सम्भव नहीं है, के फलस्वरूप गौचर मेला दिनांक 18 नवम्बर, 2021 को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर स्थानीय जनभावनओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए श्री बद्रीनाथ जी के दिनांक 20 नवम्बर, 2021 (शनिवार) को शीतकाल हेतु बंद होने वाले कपाट एवं श्री बद्रीधाम में बद्रीविशाल जी के वर्ष में होने वाले अंतिम दर्शनार्थ एतद्द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश उपरोक्त सीमा तक संशोधित समझा जाय। देखें आदेश 👇👇

उत्तराखंड : यहां खेत में रोता मिला नवजात बच्चा, इस समिति ने किया नामकरण

उत्तराखंड के सभी जिलों में 11 दिसम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *