लालकुआं : वर्षों से चला आ रहा लोहड़ी व उत्तरायणी मेला इस साल नहीं होगा आयोजित – मेला समिति अध्यक्ष पवन चौहान

लालकुआं। कोरोना का साया अब लोहड़ी व उत्तरायणी मेले पर भी पड़ता दिख रहा है देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए इस बार…


लालकुआं। कोरोना का साया अब लोहड़ी व उत्तरायणी मेले पर भी पड़ता दिख रहा है देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए इस बार लालकुआं लोहड़ी उत्तरायणी मेला समिति नगर में कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी तथा वहीं मेला समिति ने लोगों से घर पर ही लोहड़ी व उत्तरायणी पर्व मनाने की अपील की है।

बताते चलें कि लालकुआ में इस बार कोरोना ने तीज त्योहारों की रौनक को भी फीका कर दिया है लालकुआं के प्रसिद्ध उत्तरायणी मैदान पर सालों से चला आ रहा लोहड़ी व उत्तरायणी मेला इस साल दिखाई नहीं देगा हर साल हजारों लोगों की मौजूदगी में चलने वाले ऐतिहासिक मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा क्योंकि इस साल कोविड-19 के संकट ने मेले के आयोजन को फीका कर दिया है नगर कि मेला समिति द्वारा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।

यहां लोहड़ी व उत्तरायणी मेला समिति के अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने बताया हैं कि इस बार उत्तरायणी मेले की जगह खिचड़ी का आयोजन किया जाएगा खिचड़ी का आयोजन लालकुआं के वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में किया जाएगा इसे पहले पूजा-अर्चना भी की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से घरों पर ही उत्तरायणी पर्व करने की अपील की है उन्होंने कहा कि इस बार मेले का भी आयोजन नहीं किया जाएगा साथ ही खिचड़ी का आयोजन भी कोविड-19 के नियम अनुसार ही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *