कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश
कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

अल्मोड़ा। बगैर अनुमति के तीन भार वाहनों (ट्रकों) में एक—एक सवारी को क्लीनर की जगह अल्मोड़ा लाना तीन चालकों और उसमें सवार होकर आये लोगों को बहुत भारी पड़ गया। पुलिस ने सभी को क्वारेन्टाइन करते हुए चालकों के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया है।
ज्ञात रहे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोराना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु जनपद की सीमाओं में तैनात पुलिस बल को प्रत्येक वाहनों चैंकिंग एवं बिना अनुमति जनपद में आने वालों में सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोधिया पुलिस सहायता केन्द्र में उनि सौरभ भारती द्वारा चैंकिंग की जा रही थी। इस दौरान वाहन संख्या- यूके-04सी-8238, यूके-04सीबी-5257, यूके-04सीए-5422 के चालक क्रमश: प्रवीण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम बाछम कपकोट बागेश्वर, उदय सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी- बरेली रोड शक्ति बिहार तल्ली हल्द्वानी नैनीताल, बलवन्त सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी स्याली बैजनाथ बागेश्वर द्वारा अपने-अपने भार वाहनों में एक-एक अन्य व्यक्ति को बिना अुनमति के हल्द्वानी से लाना पाया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा ने बाताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान उक्त तीनों भार वाहन चालकों द्वारा बिना अनुमति के सवारी बैठा कर लाया जा रहा था। तीनों चालकों के विरूद्ध लाॅक-डाउन के नियमों के उलंघन करने में कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-269/270/180 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीनों चालक एवं 03 सवार व्यक्ति सहित कुल 06 व्यक्तियों को अल्मोड़ा में क्वारेन्टाइन कराया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here