Mahashivratri 2023 : हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी

Mahashivratri 2023| हरिद्वार में भी महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। यहां हरकी पैड़ी पर भक्‍त पावन डुबकी लगा रहे हैं। बम बम…

Mahashivratri 2023| हरिद्वार में भी महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। यहां हरकी पैड़ी पर भक्‍त पावन डुबकी लगा रहे हैं। बम बम भोले के जयकारों से पूरा हरिद्वार गूंजायमान है। भगवान भोले शंकर को अति प्रिय गंगाजल, बेलपत्र , भांग, धतूरा चढ़ाकर शिवकृपा की कामना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रित करने को बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। धर्मनगरी के बिल्केश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक चल रहा है।

शहर से लेकर देहात क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सिविल लाइन स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान भक्‍त भगवान शिव की स्तुति करते दिखे।

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी; बजट, जोशीमठ आपदा पर बोले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *