लालकुआं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रांत कार्यसमिति श्रीनगर गढ़वाल में संपन्न हुई। जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष ममता सिंह ने छह नए विस्तारकों की घोषणा की। जिसमे लालकुआं इकाई के विभाग सह संयोजक मनीष राय प्रदेश कार्यालय मंत्री देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। लालकुआं इकाई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे बीच से अनेक नगर मंत्री लालकुआं से प्रदेश सह प्रमुख थिंक इंडिया आयाम व विभाग सह संयोजक नैनीताल ऊधम सिंह नगर ऐसे अनेकों महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन और देश को अपना जीवन समर्पण करने की भावना को जननजन तक पहुंचाने में मनीष का बहुत योगदान रहा। मनीष राय ने कहा कि संगठन के दिए दायित्व का वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत व क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा व संगठन का इस निर्णय पर आभार जताया है।
Almora News Update : 300 मी. गहरी खाई में गिरी कार,...
CNE REPORTER, ALMORAगांव में बिटिया की शादी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। यहां चैड़ीघट्टी के पास हुई दुर्घटना में असमय...
Big Breaking, Almora : खाई में गिरी कार, दो की मौत,...
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागाजियाबाद से भिकियासैंण आ रहे लोगों की कार मछोड़ 6 किमी आगे चैड़ीघट्टी, में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस...
आप कार्यकर्ताओं में नया जोशी कायम गई रानीखेत विधासभा की वर्चुअल...
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतआम आदमी पार्टी की रानीखेत में हुई वर्चुअल रैली में संगठनात्मक एकता का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रदेश की सभी...