हल्द्वानी के रामलीला मैदान में कांग्रेस-भाजपा पर जमकर बरसे मनीष सिसोदिया

हल्द्वानी। राज्य को बने 21 साल हो चुके है और बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,…


हल्द्वानी। राज्य को बने 21 साल हो चुके है और बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि तमाम क्षेत्रों में इन 21 वर्षों में कोई काम नहीं हुआ।

आज राज्य में सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी दयनीय है। दिल्ली में केवल पांच वर्षों में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हो गए है और इनसे 21 सालों में नहीं हो पाया। यह बात चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहीं।

गुरूवार को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के देवभूमि की बात मनीष सिसोदिया के साथ कार्यक्रम एक घंटा देरी से शुरू हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने दस मिनट के संबोधन में जमकर कांग्रेस व भाजपा पर प्रहार किया तो वहीं जनता को आम आदमी पार्टी की राज्य के लिए प्राथमिकता गिनाई। उन्होंने कहा, उत्तराखण्ड में केजरीवाल की झाडू की राजनीतिक बीजेपी-कांग्रेस का सफाया करने वाली है।

लालकुआं : स्कूल के हालात पर बोले सिसोदिया – उत्तराखंड के बच्चों के साथ बीजेपी व कांग्रेस ने किया धोखा

देवभूमि की यह जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी तो लोगों का जो सपना टूटा हैं, उसे हमारी सरकार 21 महीनों में पूरा करके दिखायेगी। क्योंकि केजरीवाल जो कहते है वह करके दिखाते है। उन्होंने कहा, दिल्ली को केन्द्र से एक रूपये की भी मदद नहीं मिलती है। छोटे कामों के लिए भी एलजी के पास जाना पड़ता है। उत्तराखंड को तो केन्द्र से 25 हजार करोड़ रूपये की मदद मिलती है। आखिर वह पैसा जाता कहां है। अगर दिल्ली में फ्री बिजली मिल सकती है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं मिल सकती है।

केजरीवाल ने देवभूमि की जनता को चार गांरटी दी है। 300 यूनिट प्रफी बिजली, एक लाख सरकारी नौकरी और तब तक बेरोजगारों को पांच हजार रूपये सरकारी भत्ता, देवभूमि को आध्यात्मिक राज्य के रूप में विकसित करना व हर महिला को एक हजार रूपये प्रतिमाह, यह चार गांरटी केजरीवाल ने दी है। सिसोदिया ने कहा कि जनता के वोट में बहुत ताकत है और वह ताकत दिखाने का समय आ गया है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहोनिया, समित टिक्कू, संतोष कबड्वाल, डीएस कोटलिया, श्रीकांत खंडेलवाल, शिशुपाल रावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक हो तो नवीन दुम्का जैसा – “जो बोला वो किया” लालकुआं के 10 लोगों को मिला मालिकाना” – जताया सीएम का आभार

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *