उत्तराखंड के मनोज पांडे भी Dream11 से बने करोड़पति

CNE DESK| उत्तराखंड के मनोज कुमार पांडे भी Dream11 से करोड़पति बन गए है। जी हां उन्होंने WPL में 49 रूपये लगाकर एक करोड़ रूपये जीते है। शुक्रवार देर रात हुई इस जीत के बाद मनोज के परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी के डोभा गांव निवासी मनोज कुमार पांडे ने वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) बेंगलुरु और यूपी के बीच खेले गए मैच पर Dream11 में ₹49 लगाकर एक टीम बनाई और उनकी टीम ने उन्हें एक करोड़ रुपए जिताए। जहां अब उनके अकाउंट में टैक्स कटकर 70 लाख रुपए आ जाएंगे। आपको बता दें कि मनोज पांडे पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं।

Advertisement

बताते चलें कि जहां उनकी इस टीम को सबसे अधिक 882 अंक हासिल हुए वहीं उनके करोड़पति बनने का संदेश भी मोबाइल पर आ गया। उन्होंने अपनी टीम में Sophie Ecclestone को कप्तान जबकि A Healy को उपकप्तान बनाया था। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां मनोज और उनके परिजन काफी खुश हैं वहीं उनको बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। मनोज ने इसे बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद बताया है।

सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी हिरासत, 21 को जमानत पर होगी सुनवाई

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here