ALMORA NEWS: कर्नाटक के आह्वान पर जिला अस्पताल में लगा आकस्मिक रक्तदान शिविर, ​कई लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाश्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी तथा रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के आह्वान पर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी तथा रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के आह्वान पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में एक आकस्मिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 15 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
दरअसल, जिला अस्पताल से सूचना मिली कि अल्मोड़ा ब्लड बैंक में रक्त की अत्यंत कमी है। इस कमी को दूर करने के उद्देश्य से पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आह्वान और श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी व रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शिविर लग सका। इस शिविर में स्वयं बिट्टू कर्नाटक अपने सहयोगियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने रक्तदान किया। श्री कर्नाटक ने शिविर में कहा कि रक्तदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। किसी के द्वारा दिया रक्त किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। जो पुण्य का कार्य है।इस मौके पर बद्रीनाथ केदारनाथ सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. करण कर्नाटक, महासचिव रोहित शैली, हेम जोशी, दिव्या जोशी, अमन अंसारी, प्रकाश मेहता, अमर सिंह बोरा, रेनू आर्य, भूपेंद्र शैली, कृपाल सिंह, प्रदीप जोशी, सुमित बिष्ट, राजेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, पंकज भगत, देवेन्द्र भट्ट आदि रक्तदाता और सहयोगी मौजूद रहे। इनमें कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *