अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे बची 07 यात्रियों की जान

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी यहां हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही एक मैक्स सड़क में बने गढ्ढों से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

यहां हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही एक मैक्स सड़क में बने गढ्ढों से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाते हुए पोल पर जाकर अटक गयी। संयोग से बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही मैक्स संख्या यूके 04 टीए 1930 यहां नैनीपुल के पास सड़क पर गढ्ढे से बचने के प्रयास में सड़क से नीचे जा पहुंची। मैक्स में वाहन चालक पप्पू भंडारी पुत्र नंदन सिंह निवासी बेरीनाग सहित कुल 07 यात्री थे। दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख—पुकार मच गई, लेकिन संयोग से मैक्स एक पोल पर जाकर अटक गई और गहरी खाई में जाने से बच गई। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है) खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर क्वारब से चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कांस्टेबल नंदन भाकुनी, गोपाल बिष्ट व प्रेम कुमार के अलावा नैनीपुल निवासी ​नवीन तिवारी ने रेस्क्यू कर वाहन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। यात्रियों का कहना है कि बहुत संयोग से उनकी जान बची है अगर यह मैक्स रास्ते में नहीं अटकती तो सीधा गहरी खाई में स्थित कोसी नदी में जा गिरती। ऐसे में किसी के बचने की सम्भावना लगभग शून्य ही थी।

उत्तराखंड (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : UKSSSC ने निकाली विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू आवेदन

यहां यह बता दें कि गत दिनों हुई बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुन: कई स्थानों पर जल भराव होने से सड़क पर गढ्ढे हो गये हैं। जिसके चलते तेज रफ्तार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बन रहा है। वहीं वाहन चालक जब अचानक सड़क पर गढ्ढे से बचने का प्रयास करते हैं तो कई बार वाहन असंतुलित भी हो जाते हैं। नागरिकों ने संबंधित विभाग से संपूर्ण मार्ग पर रखरखाव कार्य करवा कर गढ्ढों को भरने की अपील की है।

हल्द्वानी : ऐसे रखी जा रही राजनैतिक दलों और प्रिटं-इलेक्ट्रानिक मीडिया पर नजर

उत्तराखंड : हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

अल्मोड़ा : चुनाव से ठीक पहले भाजपा को तगड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *