Almora News : रंग लाई मुहिम, धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने जनता के बीच कायम की पैठ, शुरू हुआ सदस्यता अभियान, पहले चरण में 50 समन्वयक नियुक्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ‘गांव चलो अभियान’ के तहत आम जनता के बीच गहरी पैठ कायम करने में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने सफलता हासिल की है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

‘गांव चलो अभियान’ के तहत आम जनता के बीच गहरी पैठ कायम करने में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने सफलता हासिल की है। मंच ने बिना किसी पार्टी के झंडे—बैनरों के साथ जो मेहनत की उसकी कामयाबी भी अब दिखने लगी है। बकायदा आज मंच के संयोजक विनय किरौला ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर संगठन विस्तार की जानकारी दी।
किरौला ने बताया गया कि विगत पांच वर्षों से मंच द्वारा गांव चलो अभियान के तहत अनेकों गांव का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को शासन—प्रशासन स्तर तक पहुंचाकर उनका समाधान भी किया है। मंच के कार्यकर्ता, नव निर्वाचित समन्वयक-उपसमन्वयक पहाड़ में आर्थिक-सामाजिक स्वालंबन के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कोरोनाकाल का भयावह अनुभव हमने गुजारा है, पहाड़ के लोग जो जयपुर, दिल्ली, मुम्बई आदि जगहों पर नौकरी कर रहे थे, खाने के लिए तक तरस गए थे मंच ने उनकी भी मदद की। कोरोना ने यह सीख दी कि पहाड़ के युवाओं को उनके गांव या पहाड़ में ही काम मिलना कितना आवश्यक है। पहाड़ में आर्थिक गतिविधि, आर्थिक स्वालंबन की लड़ाई लंबी लड़ाई है, जिसे मंच अपने activist के माध्यम से पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लड़ेगी। उन्होने कहा कि आखिरी व्यक्ति तक विकास की योजनाओं तक पहुंचानें की इस मुहिम में हजारों लोग जुड़ना चाहते हैं। इस हेतु मंच द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत गांव का स्वालंबन युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने, अल्मोड़ा शहर का विकास हैरिटेज सिटी के रूप में करने व धर्म जाति क्षेत्र की सीमाओं से बाहर आकर केवल विकास के मुद्दे पर पहाड़ को आर्थिक-सामाजिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा करने की मुहिम का हिस्सा बनने हेतु अनेको लोग मंच के साथ जुड़ेंगे। पहले चरण में हवालबाग ब्लाक के 50 समन्वयक घोषित किये जा रहे हैं। जिनके द्वारा शीघ्र ही अपनी टीम का विस्तार करके उपसमन्वयक नियुक्त किये जायेंगे। तत्पश्चात् अल्मोड़ा शहर व लमगड़ा एवं भैसियाछाना ब्लाक की कार्यकारिणी घोषित की जायेगी। प्रदेश स्तर पर चलायी जाने वाली इस मुहिम की शुरुआत अल्मोड़ा से की जायेगी। मीडिया प्रभारी मयंक पंत ने बताया कि धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा विकास के मुद्दे पर पहाड़ को आर्थिक व सामाजिक रुप से खड़ा करने की मुहिम को लेकर शहर व गांव के प्रत्येक नागरिकों को जोड़ा जायेगा। जिसमें मात्र 10 रुपये की धनराशि देकर मंच के आजीवन सदस्य बन सकेंगे। इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया प्रभारी मयंक पंत, मनीष भाकुनी, सभी ब्लाक समन्वयक हवालबाग ब्लाक, पवन मुस्यूनी, जीवन मेहरा, भाष्कर देवड़ी, कमलेश सनवाल, त्रिलोक सिंह बिष्ट, धरमपाल, विनोद चंद्र आर्या, अरुण गौतम, सूरज नेगी, रवि नेगी, गौरव नेगी, अर्जुन नेगी, पंकज कुमार, लोकेश काला, राहुल कर्नाटक, उमेश सिंह बिष्ट, मनोज भाकुनी आदि मौजूद रहे।

यह लोग बने समन्वयक :—
हवालबाग ब्लाक से मीडिया समन्वयकों में बच्चन सिंह डांगी, निरंजन पांडेय, पंकज कुमार, कुन्दन कनवाल, तेज सिंह कनवाल, तेजू कनवाल, राजन कनवाल, धीरज कुमार, प्रकाश तिवारी, मनोज मेहरा, मोहन सिंह मेहरा, बसन्त तिवारी, मनोज लटवाल, गोविंद बिष्ट, हरीश मुस्यूनी, प्रमोद मुस्यूनी, दीपक बिष्ट, सुन्दर लटवाल, राजू लटवाल, मुन्ना लटवाल, अशोक भंडारी, भुवन चंद्र, राजेंद्र कनवाल, राजेंद्र बिष्ट, विनोद आर्या, सुरेंद्र आर्या, प्रीतम सिंह, वीरेन्द्र पिलख्वाल, प्रकाश राम, सूरज मेहरा, वीरेन्द्र राम, बिशन सिंह बिष्ट, उमेश नैनवाल, सतीश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, दीप प्रकाश, पंकज नेगी,गिरीश तिवारी,सुन्दर लटवाल, गोकुल साही, विशाल नयाल, सुनील नैनवाल, सुन्दर लटवाल, बिशन सिंह लटवाल, हरीश चंद्र जोशी, मनोज सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट बनाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *