अल्मोड़ा : डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मांगी​ नियुक्ति; निदेशक, सचिव व शिक्षामंत्री को भेजे ज्ञापन

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थी नियुक्ति की बाट जोहते थक गए। वह लगातार यह मांग उठा रहे हैं लेकिन अभी इंतजार…

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थी नियुक्ति की बाट जोहते थक गए। वह लगातार यह मांग उठा रहे हैं लेकिन अभी इंतजार से मुक्ति नहीं मिली। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से दो वर्षीय डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2017—19 के प्रशिक्षणार्थियों ने शासन के विभिन्न स्तरों को नियुक्ति की मांग का ज्ञापन प्रेषित किया है और अविलंब नियुक्ति की मांग की है।
डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डायट के प्राचार्य को अपनी नियुक्ति संबंधी मांग से अवगत कराया। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा निदेशक प्राथमिक को तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शिक्षासचिव को ज्ञापन प्रेषित किए। जिनमें कहा गया कि संघ लगातार अपनी नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं। मगर शासन प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में रूचि नहीं ले रही है और पदोन्नति का कार्य लगातार चल रहा है। उन्होंंने कहा कि साढ़े तीन साल से प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है, जबकि बेरोजगार नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। ज्ञापन भेजने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी, प्रदेश सचिव केवल प्रसाद, प्रदेश सलाहकार धीरेंद्र खाती, मदन फत्र्याल, जिलाध्यक्ष सुधांशु चौधरी, अरविंद, गणेश, नरेंद्र, सौरभ, प्रियंका, संजय, कविता, ज्योति आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *