हल्द्वानी न्यूज : वनभूलपुरा की बड़ी रोड के डामरीकरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में कहा इंदिरा नगर रेलवे क्रासिंग से लेकरलाइन नंबर 17 से गुजरते हुए चोरगलिया को निकलने वाले मार्ग पर पिछले लगभग दस…

हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में कहा इंदिरा नगर रेलवे क्रासिंग से लेकरलाइन नंबर 17 से गुजरते हुए चोरगलिया को निकलने वाले मार्ग पर पिछले लगभग दस वर्षों से डामरीकरण न होने के चलते स्थानीय लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय निवासियों मारूफ अंसारी, अंबर अली, अनस सिद्दीकी, सोनू सिद्दीकी, नईम गफ्फारी, उस्मान अंसारी, मोइन रजा, शराफत रजा व इरशाद गफ्फारी ने आज सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपकर इस मार्ग के डामरीकरण की मांग की है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि रोड का डामरीकरण पिछले लगभग दस वर्षों से न होने के कारण रोड पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं। बरसात में नालियों का गंदापानी इन गड्ढों में भर जाता है। जिससे रोड से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गड्ढों में पानी भरने के कारण वहां लगे बिजली विभाग के पोलों पर करंट दौड़ जाता है। इससे कई पालतू जानवर मौत का शिकार भी हो चुके हैं।

उन्होंने कहा है कि वनभूलपुरा को हल्द्वानी व चोरगलिया जोड़ने का यही प्रमुख रास्ता है। इस रोड पर एंबुलैंस, वह सभी प्रकार के वाहन चलते हैं। कई बार तो दो पहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि बरसात से पहले इस मार्ग का डामरीकरण का कार्य करवाएं ताकि बरसात में लोगों को परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *