अल्मोड़ा : कोरोना काल में जान हथेली पर रख बड़ी भूमिका निभा रहे हैं व्यापारी, व्यापार मंडल की जिला इकाई ने किया ध्वजारोहण

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अल्मोड़ा के तत्वावधान में होटल हिमसागर में ध्वजारोहण कर आजादी दिलाने…

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अल्मोड़ा के तत्वावधान में होटल हिमसागर में ध्वजारोहण कर आजादी दिलाने वाले वीरों और शहीदों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज सभी व्यापारी उन वीर सपूतों को नमन करते हैं, जो अपना सर्वोच्च निछावर करके हंसते—हंसते फांसी के फंदे में झूल गए। आज के कोरोना काल में भी हर व्यापारी उन्ही वीरों के समान अपनी जान हथेली में रखकर आम लोगो तक उनकी जरूरत की चीजों को मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि वह उन सभी व्यापारियों को भी नमन करते हैं। कहा कि सरकार को सभी व्यापारियों के हितों में ध्यान रखकर सभी व्यापारियों का सम्मान करना चाहिए और वर्तमान समय को ध्यान में रखकर उनके टैक्स आदि में उचित छूट देनी चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा के अलावा जिला प्रभारी अनूप गुप्ता, जिला महामंत्री कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, दीपक वर्मा, प्रताप कनवाल, दीप जोशी, प्रकाश जोशी, मनोज जोशी, संजीव गुप्ता, राकेश तिवारी, राहुल वोहरा, रोहित साह, कमल बिष्ट, मनोज पटवा, शुभम गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, नमन गुप्ता, सीएस मर्तोलिया, हितेश गौड़, विनीत भट्ट, मधु अरोड़ा, राकेश बगडवाल, पान सिंह, सौरभ कुमार, परवेज, नवीन बर्फाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *