मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटे खतरनाक, लेटस्ट अपडेट

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून राज्य के विभिन्न जनपदों में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

राज्य के विभिन्न जनपदों में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 30 जून व 01 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

उल्लेखनीय है ​कि मंगलवार से गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जनदपों में हुई बारिश के बाद कई सड़क संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं और कुछ स्थानों पर काफी नुकसान भी पहुंचा है। जिसके बाद बुधवार 29 ​जून के लिए अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जनपदों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है, उनमें बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ शामिल हैं।

बताना चाहेंगे कि गत दिवस जहां गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों और कुमाऊं के पिथौरागढ़ के अलावा बागेश्वर जनपद अंतर्गत कपकोट तहसील में भारी बारिश ने तबाही मचाई, वहीं अल्मोड़ा जनपद में बारिश नहीं हुई। अलबत्ता कुछ ऊंचाइ वाले इलाकों में हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन उसकी अवधि भी अधिक नहीं थी। आज बुधवार 29 जून को दोपहर से अल्मोड़ा में भी घने बादल छाये हैं और जल्द बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून जहां दस्तक देने जा रहा है, वहां कुछ चुनिंदा जनपदों में बारिश होने से बादल फटने की संभावना बनने लगती है। जिसका सबसे बड़ा कारण ही यह है कि बारिश समान अनुपात में नहीं होती। जहां कुछ इलाके शुष्क रहते हैं वहीं बादल एक स्थान पर ही एकत्रित होकर फिर भारी तबाही मचा देते हैं।

Click to Read – उत्तराखंड प्रदेश में अब महंगा होने जा रहा ईको टूरिज्म, वन विभाग के गेस्ट हाऊस में ठहरने से लेकर जंगल सफारी होगी महंगी, पढ़िये ख़बर

जहां तक बारिश से हुए नुकसान की बात है पिथौरागढ़ में उफनाए नाले को पार करने के प्रयास में एक व्यक्ति बाइक समेत बह गया। बागेश्वर में सरयू और धारचूला में काली नदी उफान पर है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर मलबा सड़क पर आने से मार्ग बाधित हो गया है। भारी बारिश से तवाघाट—लिपुलेख, थल—मुनस्यारी सहित कुल 13 मार्ग बंद हैं, जिनमें से 11 ग्रामीण संपर्क मार्ग भी शामिल हैं। नैनीताल—भवाली मार्ग में भी मलबा आने की सूचना है।

इधर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। जिसके चलते चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी बारिश हो रही है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है।

वहीं मौसम विभाग की ताजा सूचना के अनुसार कल बृहस्पतिवार 30 जून और 01 जुलाई, शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आम जनता से सावधान रहने और नदी—नालों के पास नहीं जाने का आग्रह किया है। साथ ही अनावश्यक रूप से दूरस्त क्षेत्रों की यात्रा पर नहीं निकलने की सलाह भी दी है।

Click to Read – उत्तराखंड प्रदेश में अब महंगा होने जा रहा ईको टूरिज्म, वन विभाग के गेस्ट हाऊस में ठहरने से लेकर जंगल सफारी होगी महंगी, पढ़िये ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *