सितारगंज न्यूज़ : अल्पसंख्यक आयोग ने लोगों को दी योजनाओं की जानकारी, समाजसेवियों को किया सम्मानित

नारायण सिंह रावत सितारगंज। अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। शिक्षा से ही अल्पसंख्यक समुदाय का उत्थान संभव है। यह…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। शिक्षा से ही अल्पसंख्यक समुदाय का उत्थान संभव है। यह बातें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
शुक्रवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से होली सेपियंस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, होली सेपियंस स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत बोरा व जगदीश गुरुरानी नेदीप प्रज्जवलित कर किया। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए आयोग तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। आयोग में आए शिकायती प्रकरण एवं उनके निस्तारण के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पिताम्बर उपाध्याय ने अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान योजनाओं के प्रचार- प्रसार के लिए ब्राउजर भी वितरित किये गए। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए विशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर शिक्षाविद सर्वजीत सिंह माटा, सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार जागीर सिंह, राम सिंह, कुलदीप सिंह, मो.जाकिर, रसूल अहमद, अमरीक सिंह, कुलदीप कम्बोज, राजेन्द्र सिंह, जसवीर कौर, मो. जाकिर, लखविन्दर सिंह, मो.आरिफ, जावेद, परमजीत सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *