बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : शौचालय पिट में मिला रहस्यमय हालातों में लापता युवक का शव

खुदकुशी की आशंका, छोटे भाई ने भी की थी खुदकुशी सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत पटवारी क्षेत्र सदर के अंतर्गत छावनी क्षेत्र से लगे किलकोट गांव में…

खुदकुशी की आशंका, छोटे भाई ने भी की थी खुदकुशी

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

पटवारी क्षेत्र सदर के अंतर्गत छावनी क्षेत्र से लगे किलकोट गांव में एक हफ्ता पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए 23 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव गांव के समीप एक निर्माणाधीन शौचालय के पिट में बरामद हो गया। उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इस मामले में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। पौने दो साल पूर्व इसी प्रकार से उसका छोटा भाई भी लापता हो गया था। उसने भी जंगल में खुदकुशी कर ली थी।

दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए सियाचिन में शहीद

पटवारी क्षेत्र सदर के अंतर्गत एरोली ग्राम पंचायत के किलकोट गांव निवासी जगदीश चंद्र ने गत रविवार को राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी। रात के समय उनका छोटा भाई 23 वर्षीय योगेश खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। रात में ही किसी वक्त वह घर से निकल गया था। क्योंकि दूसरे दिन सुबह वह कमरे में नहीं था।

देहरादून एसएसपी ने किए 10 उप निरीक्षकों के तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती

इसके बाद ग्रामीण लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की गई थी। राजस्व पुलिस भी अपने ढंग से उसकी खोज कर रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा था। गुमशुदगी के एक हफ्ते बाद आज रविवार को उसका सड़ा गला शव घर से लगभग 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन शौचालय के पिट के अंदर लटका हुआ मिला।

Uttarakhand : यहां हाइवे पर खड़े डंपर में घुसा ट्रक, दर्दनाक हादसे में चालक सहित दो की मौत

ग्रामीणों के अनुसार वहां एक मकान का काम चल रहा है। शौचालय के लिए गहरा पिट बनाया गया है। इसके ऊपर ढक्कन भी रखा हुआ था। ढक्कन को हटाकर वहां एक लोहे का पाइप तिरछा करके रखा गया था। पाइप के सहारे रस्सी के फंदे से योगेश का शव लटका हुआ था। योगेश ने कुछ समय पूर्व इस मकान में काम किया था और उसे इसके बारे में पूरी जानकारी थी।

Big Breaking : रिटायरमेंट की ऐज में पदोन्नति की ख्वाहिश ने ले ली जान

आज दिन के समय जब लोग वहां पर गए तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। सोमवार को राजकीय अस्पताल रानीखेत में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया गया है कि पोने 2 साल पूर्व योगेश के छोटे भाई ने भी इसी प्रकार खुदकुशी कर ली थी। वह मात्र 16 साल का था।

उत्तराखंड भर्ती : अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती, 18 अक्टूबर है अंतिम तिथि – जल्द करें आवेदन

वह अचानक घर से निकल कर गायब हो गया था। बाद में उसका शव गांव के पास जंगल में मिला। उसने भी फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी की थी। लगातार दूसरे हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि योगेश मेहनती था और मेहनत मजदूरी करके परिवार की मदद करता था।

Uttarakhand : नौकरी के बहाने बुलाया, बना दिया कॉल गर्ल, 02 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *