लालकुआं न्यूज़ : विधायक दुम्का ने किया प्रेस क्लब बिंदुखत्ता का उद्घाटन, बोले जमीन से जुड़कर पत्रकारिता शक्ति की तह तक पहुंचती है

लालकुआं। प्रेस क्लब बिंदुखत्ता के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहा लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती…


लालकुआं। प्रेस क्लब बिंदुखत्ता के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहा लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है इसलिए पत्रकार मित्र लोकतंत्र के प्रहरी बतौर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज को सही दिशा देने का प्रयास करें। दुम्का यहां कार रोड मुख्य बाजार में प्रेस क्लब बिंदुखत्ता का रिबन काटने के बाद उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए कहा स्वच्छ व स्वस्थ पत्रकारिता समाज की जरूरत है उन्होंने कहा जमीन से जुड़कर पत्रकारिता शक्ति की तह तक पहुंचती है उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जीवन की कलम अपना अलग प्रभाव है जो सभी पत्रकारिता के लिए प्रेरणा से कम नहीं है।

उन्होंने बिंदुखत्ता प्रेस क्लब को उचित सहयोग करने की घोषणा भी की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता के लिए खुशखबरी है कि जमीन को बिना बंधक रखे 1.40 लाख तक का ऋण दुग्ध समिति के माध्यम से किसानों व पशुपालकों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कई प्रयोग कर रही है जिससे राज्य के बेरोजगारों को किसी ना किसी प्रकार सहयोग कर खड़ा किया जाए सके। उन्होंने कहा 50% अनुदान पशु चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जो घर पहुंच कर 4 रूपए किलो मिल रहा है। प्रेस क्लब सदस्यों व अध्यक्ष ने विधायक नवीन दुमका का भव्य स्वागत करते कहा किसी दुमका जैसे ईमानदार व कर्मठ विधायक का आशीर्वाद प्रेस क्लब को मिले इसके लिए सरकार के प्रतिनिधि बतौर पहुंचे विधायक नवीन चंद्र दुमका का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत है।

लालकुआं ब्रेकिंग : एनएच पर ट्रक और छोटा हाथी भिड़े, युवक की मौत

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा जीबी प्रेस क्लब के सदस्यों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सही चीजें परोशनी चाहिए। उन्होंने कहा संघर्ष करने वालों का इतिहास मीडिया ही लिखती है उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी के संघर्ष को पत्रकारों के लिए मिशाल बताया। इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने कहा कि पत्रकारिता ही समाज को सही ज्ञान देती है इसलिए तथ्यों पर आधारित सकारात्मक सोच वाली कलम चलनी चाहिए। वर्तमान चेयरमैन लालचन्द्र सिंह व कांग्रेस प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा ने कहा की पत्रकार ही समाज को जगाने का काम करते हैं इसलिए पत्रकार सही समाचार लिखकर समाज की दिशा व दशा बदल सकते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजेंद्र सिंह खनवाल, नगर पंचायत लालकुआं चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पूर्व दर्जा मंत्री धरम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, भाजयुमो अध्यक्ष नवीन पपोला, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट, बिंदुखत्ता के दुग्ध संघ डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपक जग्गी, पूर्व यूसीडीएफ डायरेक्टर प्रकाश आर्य, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ भट्ट, राजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व मंत्री पुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरदयाल सिंह मेहरा, मोहन अधिकारी, मोदी संघ नेता गणेश दत्त कांडपाल, भाजपा के भूपेंद्र पाठक, मेहता इंटरप्राइजेज स्वामी लक्ष्मण सिंह मेहता, भाजपा के प्रदीप नौटियाल, समाजसेवी जसवंत मेहरा, कांग्रेस नेत्री मीना कपिल, पूर्व कमांडो पितांबर दत्त शर्मा,

पूर्व अध्यापिका हेमा शर्मा, दूरगामी नयन की संरक्षिका लीलावती जोशी, प्रबंधक विमला जोशी, कांग्रेस नेता हरीश सुयाल, भाजपा नेता इंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा नेता गणेश जोशी, पत्रकारों में लालकुआं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, हिंदुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख दीप जोशी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, अजय अनेजा, पंकज पांडे, मुन्ना अंसारी, दूरगामी नयन के पत्रकार राकेश जोशी, सचिन गुप्ता, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों व प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी द्वारा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया अतिथियों को बैच अलंकृत कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *