Ranikhet : विधायक करन माहरा ने किया 7.5 लाख की लागत से बनी कोठियां पंपिंग योजना का शुभारम्भ, भूमि दाताओं का जताया आभार, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत विधायक करन माहरा ने बतौर मुख्य अतिथि 7.5 लाख की लागत से निर्मित कोठिया पंपिंग योजना का शुभारम्भ किया। योजना से ग्रामीणों…


सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

विधायक करन माहरा ने बतौर मुख्य अतिथि 7.5 लाख की लागत से निर्मित कोठिया पंपिंग योजना का शुभारम्भ किया। योजना से ग्रामीणों की दस वर्ष पुरानी मांग पूरी हुई है, जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

कोठियां ग्राम सभा में हुए पम्पिंग योजना के उद्घाटन समारोह में विधायक करन माहरा ने पंपिंग योजना शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योजना से तमाम ग्रामवासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए वह कभी पीछे नही हटे हैं। ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए वह कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने पंपिंग योजना बनाने के लिए अपनी भूमि दान में दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अनीता मेहरा रहीं। आयोजन में बिशन सिंह टनवाल, उदय सिंह टनवाल एवं ग्रामवासियों ने सहयोग दिया। भूमि दानदाताओं में श्रीमती पद्मादेवी, जीवंती देवी, श्रीमती खिमुली देवी, स्व० श्रीमती नरपति देवी (पुत्रि जैत सिंह माता भागुली देवी) आदि द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य मलौना अभिषेक बिष्ट, खुशाल मेहरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन मेहरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बाघ सिंह मेहरा, पूर्व विधयाक प्रतिनिधि मोहन सिंह बिष्ट, प्रकाश जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *