नालागढ़ न्यूज : आपदा ग्रस्त कुंडलू गांव पहुंचे विधायक लखविंद्र राणा

सीएनई ब्यूरो नालागढ़। हिमाचल के उपमंडल नालागढ़ के तहत कुंडलू गांव में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कुंडलू गांव में 1 सप्ताह पहले तेज…

सीएनई ब्यूरो

नालागढ़। हिमाचल के उपमंडल नालागढ़ के तहत कुंडलू गांव में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कुंडलू गांव में 1 सप्ताह पहले तेज बारिश के कारण गांव के आधा दर्जन से ज्यादा घरों पर भारी भूस्खलन हुआ था। जिसके कारण लोगों के घरों में जगह-जगह से दरारें आ चुकी थी। 1 सप्ताह से ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें राहत सामग्री दी गई है।


आपको बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश ने कुंडलू गांव में भारी तबाही मचाई है जिसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी है और किसानों की जमीन भी पानी में बह चुकी है गरीब किसानों ने सरकार व प्रशासन से जहां मदद की गुहार लगाई है। वही किसी अन्य जगह पर मकान बनाने के लिए जमीन लेने की भी मांग की गई है। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा ने शनिवार को कुंडलु गांव का दौरा कर हुए नुकसान का जायजा लिया। बरसात के दिन चल रहे हैं और कभी भी बड़ा भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है जिसके चलते अब यह आधा दर्जन से ज्यादा परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है गांव के लोगों के पास सत्य तो है लेकिन जगह-जगह से मकानों में दरारें आई हुई है कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।


इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए लखविंदर सिंह राणा ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि को बंद कर दिया गया है जिसके चलते आपातकालीन में अब विधायक अगर किसी जगह पर जाता है तो वहां पर लोगों को मदद के लिए कुछ भी नहीं दे पा रहा है विधायक ने कहा है प्रदेश सरकार द्वारा विधायक को डेढ़ करोड रुपए की विधायक निधि के तहत अपने क्षेत्र में विकास कार्य व खर्च करने के लिए दिए जाते थे लेकिन महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि को बंद कर दिया गया है जिसके कारण उन्हें आपातकालीन में भी लोगों की मदद करने में दिक्कत आ रही है उन्होंने सरकार से विधायक निधि को जल्द से जल्द चालू करने की माँग की है क्योंकि अमरजेंसी में अगर विधायक कहीं जाता है तो मौके पर जाकर कुछ ना कुछ पीड़ितों को आर्थिक तौर पर मदद कर सके विधायक ने इन गरीब परिवारों के लिए सरकार से जमीन व आर्थिक तौर पर मदद करने की गुहार लगाई है।

टीजर : इंदिरा हृदयेश की खरी—खरी, पहले नहीं सुनी होगी आपने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *