शांतिपुरी न्यूज़ : विधायक शुक्ला ने किया तीन किलोमीटर लंबी सड़क के डामरीकरण का शुभारंभ

शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में नगला से किच्छा को जाने वाली सड़क का जिर्णोउद्धार का काम क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के रिबन व नारियल फोड़ने के…


शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में नगला से किच्छा को जाने वाली सड़क का जिर्णोउद्धार का काम क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के रिबन व नारियल फोड़ने के बाद शुरू हो गया। विधायक शुक्ला का मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

पिछले कई सालों से लोगों की मांग थी कि इस रोड को बनाया जाए जो कि बहुत ही खराब स्थिति में है। इससे पहले गोलागेट से शांतिपुरी बैरियल चौकी के बीच लगभग 3 किलोमीटर की सड़क बेहद ही खराब दुर्दशा में थी। इस निर्माण कार्य से क्षेत्र की जनता खुश नजर आ रही है। वहीं विधायक शुक्ला ने बताया कि शांतिपुरी भी काफी बड़ा गांव है जिसकी सड़कों का काम भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। शुक्ला ने बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग और जल निगम का भी बजट पास करवा दिया है जिसके बाद काम जल्द शुरू हो जाएगा। और वहीं नगला नगर पंचायत बनाने पर नगला नाला के क्षेत्र वासियों ने विधायक शुक्ला को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि टीकम सिंह कोरंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह कोरंगा भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सिंह कार्की, ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल, बीडीसी सदस्य लता पटवाल, समाजसेवी सनी रावत, बबलू जोशी, मुन्ना जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *