रुद्रपुर : वरिष्ठ किसान नेता स्वामी चतुर्वेदी के निधन पर विधायक शुक्ला दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर। ग्राम रामनगर के वरिष्ठ किसान नेता स्वामी नाथ चतुर्वेदी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि दी। बताते चलें कि…

रुद्रपुर। ग्राम रामनगर के वरिष्ठ किसान नेता स्वामी नाथ चतुर्वेदी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि दी। बताते चलें कि सन 1949 में तराई को आबाद करने के लिए पंडित गोविंद बल्लभ पंत के निर्देश पर बनाई गई तराई कॉलोनाइजर टीम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल के साथ तराई आबाद कराने में अपनी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ किसान नेता स्वामी नाथ चतुर्वेदी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

विधायक राजेश शुक्ला ने भी उनके आवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इमरजेंसी के बाद स्वामी नाथ चतुर्वेदी के बड़े भाई स्वर्गीय राम लाल चतुर्वेदी गौरी बाजार से विधायक बने थे। किसान नेता स्वामीनाथ चतुर्वेदी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। विगत दिनों क्षेत्र के दौरे पर आए प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अस्वस्थ होने की सूचना पर गौतम अस्पताल में पहुंचकर स्वामी नाथ चतुर्वेदी का कुशल क्षेम जाना था।

इस दौरान रमेश चतुर्वेदी, उमेश चतुर्वेदी, शशिकांत, देवा कांत, यादवेंद्र उपाध्याय, मयंक तिवारी, अंकित सिंह, अनुज द्विवेदी, अजीत पाठक, पंकज पांडे, राजेश तिवारी, अजय तिवारी, किन्नू शुक्ला, आशीष तिवारी, रमाशंकर पांडे, कोदाई पांडे, कमल देव तिवारी, निक्कू शर्मा, शशिकांत शर्मा, अंकुर उपाध्याय समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसानों, समाजसेवियों, नेताओं ने स्वर्गीय चतुर्वेदी की आवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *