कोरोना ब्रेकिंग : अब तक का सबसे कम आंकड़ा लेकर आया सोमवार, लेकिन 15 ने तोड़ा दम, देखें अपने जिलों का हाल

देहरादून। कोरोना का ताजा बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज पिछले चार महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आज कुल…

देहरादून। कोरोना का ताजा बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज पिछले चार महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आज कुल 296 लोगों पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लेकिन बुरी खबर यह है कि आज 15 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। आज 664 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया। अब प्रदेश में कुल 6976 कोरोना संक्रमित अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55347 हो गई है।


आज सिर्फ देहरादून ने ही सौ का आंकड़ा पार किया। आकी सभी जिलों में कोरोना संक्रमित पाए जाने की संख्या 40 से कम ही रही। देहरादून 108 पाजिटिव केसों के साथ पहले स्थान पर रहा । जबकि नैनीताल और चंपावत 31—31 केसों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद नंबर आया हरिद्वार का जहां 26 कोरोना संक्रमित मिले। फिर उत्तरकाशी का नंबर आया जहां 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में 19, यूएस नगर में 16, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 10, चमोली में 9, रुद्रप्रयाग में 6, बागेश्वर में 4 और टिहरी में एक कोरोना संक्रमित पाए गए।

आज एम्स ऋषिकेश में 5, एसटीएच हल्द्वानी और हिमालयन हास्पीटल देहरादून में 4—4 तथा सीएमआई देहरादून में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमं 25—25 साल के दो और 26 व 35 साल के एक — एक युवा भी शामिल हैं।

अल्मोड़ा में 08 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जनपद में आज कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। जिनमें सल्ट से 05, चौखुटिया से 01, हवालबाग ब्लॉक से 02 हैं। जिनमें 01 तल्ला खोल्टा से है। अब तक अल्मोड़ा में कोरोना के कुल केस 1691 हो चुके हैं, जिनमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1598 है तथा एक्टिव केस 88 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *