नालागढ़ न्यूज़ : सड़क सुरक्षा को लेकर मासिक अभियान जारी

नालागढ़। सड़क सुरक्षा मासिक अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ द्वारा गत एक पखवाड़े से निरंतर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।…


नालागढ़। सड़क सुरक्षा मासिक अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ द्वारा गत एक पखवाड़े से निरंतर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बद्दी स्थित नालागढ़ राम प्रकाश ने बताया कि परिवहन विभाग के दिशा निर्देश अनुसार 18 जनवरी से नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के संबंध में अनेक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा तथा मोटर वाहन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जा रही है। राम प्रकाश ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी को समाप्त होगा।

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह मनाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करना है ताकि क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सके। इसी कड़ी में 5 फरवरी को नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व बारे विस्तृत जानकारी दी गई। दुपहिया वाहन चालकों को यह समझाया गया कि सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट किस प्रकार व्यक्ति की रक्षा करता है। उन्होंने वाहन चालको को समझाया यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने वाहन चालकों को भविष्य में वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करने तथा वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा सहित सभी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 6 फरवरी को प्रातः 10 ट्रक ऑपरेटर यूनियन बद्दी में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ट्रक, बस और टैक्सी ड्राइवरों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के अलावा आंखों की जांच भी की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा तथा यातायात से संबंधित नियमों को अपने रोजमर्रा जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश व एमवीआई पंकज सिंह सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *