HomeCovid-19देश में कोरोना का फिर बढ़ता कहर, 58 हजार से अधिक नए...

देश में कोरोना का फिर बढ़ता कहर, 58 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली । देश में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 58 हजार से अधिक नए मामले सामने आये जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख के पाार हो गयी। इस बीच मंगलवार को 96 लाख 43 हजार 238 कोविड टीके लगाये गये हैं और बुधवार की सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 147 करोड़ 72 लाख आठ हजार 846 टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 58,097 नए मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 50 लाख 18 हजार 358 हो गयी है। नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर दो लाख 14 हजार चार हो गये हैं। इसी अवधि में 534 मरीजों की मौत हुई है जिसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 82 हजार 551 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 15,389 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक तीन करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में 13 लाख 88 हजार 647 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही कुल परीक्षण का आंकड़ा 68 करोड़ 38 लाख 17 हजार 242 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.61 और रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.38 फीसदी है।
दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 23 राज्यों में 2135 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 828 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 13888 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 70005 हो गयी है और इस अवधि में 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141573 तक पहुंच गया है। राज्य में 4558 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6518916 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल का दूसरा और केरल का तीसरा स्थान है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 5289 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 25475 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19810 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1619016 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 824 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20877 हो गयी हैं। राज्य में 2363 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5189100 हो गयी है। इस अवधि में 453 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48637 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments