बिग ब्रेकिंग, सोमेश्वर : थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सशक्त रूप से कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे थानाध्यक्ष सोमेश्वर सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी…

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सशक्त रूप से कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे थानाध्यक्ष सोमेश्वर सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं, जिसकी पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा कर दी गई है। जिसके बाद सभी को आइसोलेटे करने के बाद थाने को सेनेटाइज्ड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमेश्वर में थानाध्यक्ष व अन्य की तबियत खराब होने पर उनका कोरोना टैस्ट किया गया। जिसके उपरांत थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। थाने में अन्य पुलिस कर्मियों की जांच हेतु मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। इधर पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि थानाध्यक्ष सहित अन्य कई पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद ऐतिहायती कदम उठाते हुए थाने को सेनेटाइज्ड कर दिया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी को ड्यूटी के दौरान तमाम परिस्थितियों से जूझना पड़ता है। चालान आदि करते वक्त भी किसी संक्रमित के संपर्क में आने की संभावना रहती है। इधर ​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पीएन मीणा ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमेश्वर थाने में थाना प्रभारी सहित छह लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट है। सभी को आइसोलेटेड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो अन्य संक्रमित हुए हैं वह थाने के बाहर के स्टॉफ हैं, अतएव उन्हें संक्रमित हुए थाना स्टॉफ में नही जोड़ा गया है। थाने की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है और तमाम जरूरी सावधानियां बरती जा हरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *