इंडिया कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख से अधिक मामले, जानें राष्ट्रीय राजधानी का हाल

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान…

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 47 हजार 417 नए मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 तक पहुंच गयी है।

इस बीच बुधवार को 76 लाख 32 हजार 024 कोविड टीके लगाये गये हैं और गुरुवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 54 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 63 लाख 17 हजार 927 हो गयी है। इसी अवधि में महामारी से 380 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,035 तक पहुंच गया है।

यूपी विधानसभा चुनाव : जन मुद्दों पर चुनाव लडेगी कांग्रेस, 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

पिछले 24 घंटों के दौरान 84825 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 हो चुके हैं। इसी अवधि में 18 लाख 86 हजार 935 कोविड परीक्षण किए गये हैं। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.08 फीसदी और रिकवरी दर 95.59 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 5488 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1367, राजस्थान में 792, दिल्ली में 549 और केरल में 486 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 2612 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 18650 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 243849 हो गयी है और इस अवधि में 32 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141701 तक पहुंच गया है। राज्य में 28041 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6649111 हो गयी है।

अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे बची 07 यात्रियों की जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12564 बढ़कर 87445 हो गए हैं, जबकि 14957 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1505031 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 40 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25240 हो गया है।

उत्तराखंड : अंगीठी की गैस से दम घुटने पर महिला की मौत, मुंबई से आई थी गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *