वाराणसी : दोनों तरफ से चलने लगी गोलियां, फिर एनकाउंटर में मारा गया मोस्ट वॉन्टेड

वाराणसी। यूपी के वाराणसी सहित आसपास के जिलों में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी वॉन्टेड बदमाश दीपक वर्मा को…

वाराणसी। यूपी के वाराणसी सहित आसपास के जिलों में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी वॉन्टेड बदमाश दीपक वर्मा को सोमवार की दोपहर एसटीएफ (STF) की वाराणसी इकाई ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मृतक बदमाश दीपक लगभग दो दर्जन मुकदमों में वॉन्टेड था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।

यह एनकाउंटर वाराणसी के चौबेपुर थाने के बरियासनपुर गांव में हुआ। जहां से गोली से लगने से घायल बदमाश को वाराणसी के कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

डॉक्टरों और सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी वसूलने में माहिर बदमाश दीपक वर्मा आतंक का दूसरा नाम बन चुका था। वाराणसी के लक्सा क्षेत्र के रामापुरा नईबस्ती का कहने वाला दीपक वर्मा पिछले 6 साल से पुलिस के हत्थे नहीं आ रहा था। लेकिन सोमवार उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया।

Uttarakhand Breaking: आखिर हत्थे चढ़ गया आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी, यहां गिरफ्तार हुआ भाष्कर पांडे

यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई को जैसे ही उसके चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गांव से गुजरने की सूचना मिली, वैसे ही एसटीएफ की टीम ने वहां घेराबंदी कर ली। इसी दौरान वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे दो संदिग्ध लोगों को एसटीएफ टीम ने रोकने की कोशिश की। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने टीम पर गोली चलाना शुरू कर दिया।

Uttarakhand : यहां बोरे में बंधा मिला महिला का शव, मचा हडकंप

इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इसी दौरान एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। गोली से घायल बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा के रूप में हुई। पुलिस को उसके पास से एक मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस और कुछ नगद रुपये भी मिले।

वॉन्टेड बदमाश दीपक वर्मा के खिलाफ वाराणसी के लक्सा सहित अन्य थानों और आसपास के जनपदों में भी कुल 23 मुकदमे दर्ज थे। वह वर्ष 2015 से लगातार फरार चल रहा था। घायल दीपक को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां हॉस्टल रूम में डॉक्टर की संदिग्ध हालातों में मौत

पुलिस के मुताबिक कुख्यात बदमाश दीपक वर्मा को गोली चलाने में माहिर माना जाता था। उसके संबंध चर्चित रईस सिद्दीकी गिरोह से थे। पुलिस की मानें तो मृतक दीपक ज्यादातर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।

हल्द्वानी : बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमा की आत्महत्या बनी पहेली, शोक की लहर

साभार- आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *