मोटाहल्दू। गौला नदी में काम शुरू होने से पहले श्रमिकों, वाहन चालकों और घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में जुट गई है। सैकड़ों की संख्या में लोग चिकित्सालय में जम गये हैं। इससे कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ रहीं हैं। स्वास्थ्य चेकअप के लिये आने वाले लोगों की भीड़ अब मोटाहल्दू रामपुर रोड बाईपास तक आ पहुंची है और रोड़ पर जाम लग गया है।
चिकित्सालय प्रबंधन के पास भीड़ को नियन्त्रित करने के लिये इंतजामात नहीं होने के कारण आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।