मोटाहल्दू न्यूज़ : मेरा सपना मेरी कोशिश ने गायन प्रतियोगिता के परिणाम किए जारी

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा मेरा अभिमान ऑनलाइन देशभक्ति गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई…

Trapped on the pretext of marriage, Army soldier arrested

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा मेरा अभिमान ऑनलाइन देशभक्ति गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कि देश के अलग-अलग राज्यों से 15 प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने का मौका मिला जिसमें कि ओवरऑल सबसे ज्यादा वोटों के साथ नितीश कुमार धारियाल एंड टीम प्रथम स्थान, ललित पांडे द्वितीय स्थान और ललिता तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और जूनियर वर्ग में एंजेला अग्रवाल ने प्रथम, भवेश पांडे ने द्वितीय आयुषी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग में सोलो में ललित पांडे प्रथम, ललिता तिवारी द्वितीय, हिमांशु गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और ग्रुप वर्ग में नितीश कुमार धारियाल एंड टीम ने प्रथम, देव एन्ड आदि शर्मा ने द्वितीय और के.वी.एम. स्कूल के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी कैलाश चन्द्र सुयाल को विशेष प्रतिभागी घोसित किया।

सभी विजेताओं को संस्था द्वारा ईनाम के रूप में ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व संस्था द्वारा बनने वाली अल्बम में गाने का मौका दिया जाएगा व सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही संस्था के निर्णायक मंडल द्वारा यह बताया गया कि जिनकी आवाज ने सबसे ज्यादा उन्हें लुभाया है उन्हें संस्था द्वारा चल रही अन्य प्रतियोगिता के सीधे फाईनल राउंड में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा उनमें ललिता तिवारी(नैनीताल), गुलाफ्शां खान (कानपुर) व भवेश पांडे (हल्द्वानी) हैं इस दौरान संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष त्रिलोचन पाठक (रिंकू) ने बताया कि स्वतंत्रता दिवश के उपलक्ष्य पर कोविड-19 की वजह से यू-ट्यूब और फेसबुक पेज से ऑनलाइन प्रतियोगिता हुनरमंदों को मंच देने हेतु आयोजित की गई। चूंकि संस्था निरन्तर सात वर्षों से राज्य स्तरीय नृत्य/गायन एवं अन्य प्रतियोगिता कराते रहती है इस वर्ष कोरोना की वजह से स्टेज प्रतियोगिता कराना सम्भव नहीं था तो ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही संस्था ने कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान बहुत से असहाय परिवारों तक भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी व लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय व जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध कराई गई।

सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था उपाध्यक्ष अशोक जोशी, सचिव तारा सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह खाती, संस्था सदस्य कमल सिंह, सुनीता भट्ट, योजना दुम्का, हेमा बिष्ट आदि ने सुभकामनाएँ दी व भविष्य में इस तरह की निरन्तर प्रतियोगिता कराकर हुनरमंदों को मंच देने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *