मोटाहल्दू ब्रेकिंग : अब साधु-संत भी उतरे शराब ठेके के विरोध में

मोटाहल्दू। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के जयपुर खीमा बच्चीपुर गांव में शराब की दुकान को पूर्व निर्धारित स्थान से नई जगह स्थानांतरण को लेकर नई दुकान…

मोटाहल्दू। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के जयपुर खीमा बच्चीपुर गांव में शराब की दुकान को पूर्व निर्धारित स्थान से नई जगह स्थानांतरण को लेकर नई दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन जाहिर शुरु कर दिया।

इससे पूर्व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में इस निर्माण से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था विदित हो कि हल्दूचौड़ स्थित शराब की दुकान को यहां जयपुर खीमा ग्राम सभा के बच्चीपुर गांव में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका ग्रामीण क्षेत्र के लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं, गौरतलब है कि जिस नई जगह पर शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है उसके कुछ दूरी पर ही उत्तराखंड का प्रशिद्ध अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर मौजूद है। अब उक्त कथित शराब की दुकान का विरोध करने के लिए साधु संत भी धरने स्थल में पहुंचने लगे हैं।

अष्टादश पूजा महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज का कहना है कि यहां पर विश्व प्रसिद्ध मंदिर है इसके परिसर के आसपास अगर शराब की दुकान खुलती है तो इससे धार्मिक कार्यक्रम प्रभावित होंगे हम सब शराब की दुकान का विरोध करते हैं, और प्रधान के साथ इस दुकान के ना खुलने के समर्थन में हैं, इस तरह के गलत कार्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होने देंगे शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह के गलत कार्यों को बिल्कुल भी परमिशन ना दें यहां मंदिर में लगातार सैकड़ों लोग आते हैं और अपनी श्रद्धा का प्रतीक यह मंदिर है, हम इसके आसपास के क्षेत्र को दूषित नहीं होने देंगे।

वही ग्राम प्रधान सीमा पाठक का कहना है, कि अगर यहां पर शराब की दुकान खोली जाती है तो शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाएंगे और क्षेत्रीय माहौल को खराब करेंगे, इसके साथ ही पास में ही स्थित मंदिर में हमेशा ही धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें दुरुस्त क्षेत्रों से लोगों का आवागमन होता है अगर यहां पर शराब की दुकान खोली जाती है तो पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल हो जाएगा।

उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now

इस दौरान धरने के समर्थन में आए ग्राम प्रधान ललित सनवाल, ग्राम प्रधान विपिन जोशी अपना समर्थन देते हुए शराब की दुकान का पुरजोर विरोध किया। मामले की सूचना पर हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगबीर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *