मोटाहल्दू न्यूज : पढ़ाई को कैसे रखें सुचारू, इस पर चर्चा कर रहे शिक्षक

मोटाहल्दू। ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में कोविड-19 को मदेनजर रखते हुए वर्तमान परिपेक्ष में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुचारू रखें जाने हेतु चयनित शिक्षकों की…

मोटाहल्दू। ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में कोविड-19 को मदेनजर रखते हुए वर्तमान परिपेक्ष में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुचारू रखें जाने हेतु चयनित शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रथम दिवस शिक्षकों से लाख डाउन अवधि में ऑनलाइन एंड ऑफलाइन किए गए शिक्षण कार्य की समीक्षा कराए गए शिक्षण कार्य के संबंध में विचार सुझाव आमंत्रित किए गए कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों द्वारा अनलॉक दो में विद्यालयों में ऑनलाइन ऑफलाइन तथा अन्य माध्यमों से बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से जाने हेतु समूहों के माध्यम से चर्चा पर चर्चा की गई।

चर्चा पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि प्रत्येक कक्षा में प्रत्येक विषय के अनुरूप अनलॉक दो में बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने हेतु विभिन्न प्रकार के माध्यमों से बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचाई जाएगी वह सामग्री ब्लॉक स्तर पर तैयार की जाएगी तथा विकास खंड के 140 प्राथमिक व 32 जूनियर हाई स्कूलों के एक-एक बच्चे तक पहुंचाई जाएगी, जिससे कि प्रत्येक बच्चे लाभान्वित हो पाएगा।

अलग-अलग जगह की अलग-अलग परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों द्वारा अलग-अलग तरह के असायमैन्ट बनाए जा रहे हैं, जो कि शीघ्र ही प्रत्येक विद्यालय के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाई जाएंगे जिससे कि जब तक विद्यालय नहीं खुलते तब तक बच्चों का लगातार पढ़ाई से टच रहेगा और बच्चा शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ा रहेगा ताकि विद्यालय खुलने के बाद पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी छात्रों एवं शिक्षकों को न आये।

कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि बच्चों के स्तर के अनुरूप ऐसी शिक्षण सामग्री तैयार की जाए जिससे कि बच्चा अपने परिवेश और अपने स्थानीय परिवेश के अनुरूप खेल खेल में शिक्षा ग्रहण करके उसे अपने व्यवहारिक जीवन में भी प्रयोग कर सकें तथा उसके आसपास कई प्रकार के संसाधनों का प्रयोग करते हुए बच्चा पढ़ाई में रुचि भी दिखाएंगा और शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े भी रहेगा।

सभी शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप पठन-पाठन सामग्री तैयार की जा रही है जो कि शीघ्र ही प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे तक विभिन्न माध्यमों के द्वारा पहुंचाई जाएगी। कार्यशाला में विकास खंड के35 के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे कार्यशाला में अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के राम नरेश यादव व उनकी टीम भी मौजूद थी।

कार्यशाला में मुख्य रूप से डिकर सिंह पडियार, आशीष बिष्ट, मंजू पांडे उदिता ,चंपा मेहरा, रेखा जोशी, रेखा मिश्रा ,सतीश नैनवाल ,भुवन चंद्र गुणवंत, उमा कार्की, कमला लोहनी, भावना भंडारी ,उमेश पंत, सरिता सामंत ,हेमलता ढौंडियाल, पूरन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट,सपना महतोलिया,रेखा चन्द्रा,राजेन्द्र राठौर व मंजू पन्त आदि मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *