श्रद्धांजलि : फार्मासिस्ट मोती लाल वर्मा व रंगकर्मी अखिल कार्की के निधन पर शोक की लहर, तमाम संगठनों की शोक सभाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासेवानिवृत्त फार्मासिस्ट व दीप मेडिकल स्टोर के संचालक मोती लाल वर्मा और रंगकर्मी अखिल कार्की के निधन पर शोक की लहर फैल गई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट व दीप मेडिकल स्टोर के संचालक मोती लाल वर्मा और रंगकर्मी अखिल कार्की के निधन पर शोक की लहर फैल गई है। तमाम संगठनों ने उनके आकस्मिक निधन को संपूर्ण जनपद के लिए एक अपूरणीय क्षति बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
व्यापार मंडल की शोक सभा में पूर्व जिला महामंत्री ललित कार्की के छोटे भाई अखिल कार्की तथा प्रतिष्ठित व्यापारी और पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट मोती लाल वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इनका निधन शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक सभा में वरिष्ठ व्यापारी जगदीश वर्मा, अरूण वर्मा, मनोज वर्मा, भुवन वर्मा, अनिल वर्मा, सूरज साह, राजीव भसीन, किशन गुरूरानी, मनीष जोशी, भैरव गोस्वामी, दीपक साह, राकेश साह, अनिल साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, दर्शन रावत, मोनू साह आदि शामिल थे।
इधर भाजपा की जिला इकाई की बैठक में पार्टी के नगर पूर्व अध्यक्ष मोती लाल वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मोती लाल वर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे और अल्मोड़ा शहर में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में उनका विशेष योगदान था। उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा में एक शून्य आ गया है। ऐसे कार्यकर्ता की कमी भारतीय जनता पार्टी को खलती रहेगी। इस मौके पर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, राज्य मंत्री रेखा आर्या, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी, अल्मोड़ा बागेश्वर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री महेश नयाल, प्रेम शर्मा, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, महिपाल बिष्ट, नरेन्द्र प्रसाद, विपिन भट्ट, मनोज जोशी, दीपक वर्मा, दीप्ति सोनकर, चन्दन लटवाल, राहुल वोहरा, राहुल खोलिया, कैलाश गुरूरानी, संजय साह रिक्ख्ूा, हरीश कनवाल, सुनील बिष्ट, कैलाश नाथ गोस्वामी, ललित मेहता, रोहित साह, निर्मला जोशी, राधिका जोशी, किरन पंत, इन्दु प्रभा जोशी, विद्या बिष्ट, मीना भैसोड़ा, धर्मवीर आर्या, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, रेखा आर्या, आदि लोग उपस्थित थे।
इधर संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में हुई शोक सभा में सुप्रसिद्ध समाजसेवी व बेस अस्पताल के रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट मोती लाल वर्मा का 84 साल की आयु में निधन हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोती लाल वर्मा का विद्यालय को समय—समय पर सहयोग मिलता रहा। कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। शोक सभा में मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर केदार मिश्रा, हरीश मेहता, राजेश लोहनी, विनोद जोशी, महेश जोशी, विशन बिष्ट, ओम प्रकाश, संजय जोशी, नवीन जोशी आदि उपस्थित थे।
इधर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की शोक सभा में एसोसिएशन के संरक्षक और आधारस्तम्भ (दीप मेडिकल स्टोर के स्वामी) स्व. मोती लाल वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि ​अर्पित की गई। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में वह भर्ती किए गये थे। आज प्रात: उन्होंने अंतिम सांस ली। वक्ताओं ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति भी संवेदना जाहिर की। शोक जताने वालों में अध्यक्ष बीएस मनकोटी, सचिव गिरीश उप्रेती, कस्तूरी लाल, आशीष वर्मा, राघव पंत, चंदन मेर, योगेश भट्ट, ललित भट्ट, कौस्तुभ पांडे आदि मौजूद थे।

इधर बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की शोक सभा में समिति के व्यवस्थापक मनोज वर्मा के ताऊ समाजसेवी मोती लाल वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में सूरज साह, दिनेश गोयल, अभय साह, नरेंद्रलाल साह, मुरारी, अग्रवाल, हरिकृष्ण तिवारी, कमलेश जोशी, कैलाश जोशी, दीप जोशी, हरीश सतवाल, रामअवतार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *