HomeNationalअजब गजब मामला : वैक्सीन लगवाने के लिए परिवार ने किया मना...

अजब गजब मामला : वैक्सीन लगवाने के लिए परिवार ने किया मना तो काट गए बिजली-नल कनेक्शन

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक अजब गजब मामला सामने आया है, यहां वैक्सीनेशन महा अभियान के दिन शुक्रवार को पूजा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले वाहिद खान जिसके परिवार में तीन सदस्य रहते हैं, उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह एसडीएम, सीएमओ सहित वैक्सीन लगाने वाली टीम हमारे घर पहुंची।

टीम ने हमसे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। जब हमने कहा कि हम लोगों ने एलर्जी के इलाज चलने के चलते अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्होंने हमें वैक्सीन लगवाने को कहा। हमने कहा कि 28 तारीख को हम वैक्सीन लगवा लेंगे तो टीम द्वारा हम पर उसी समय वैक्सीन लगवाने का दबाव डाला। जब हम तैयार नहीं हुए तो हमारे घर की बिजली, नल कनेक्शन काट दिया और हमारा राशन कार्ड जब्त कर लिया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : स्कूल खोले जानें को लेकर एसओपी जारी, पढ़े नई गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु

आरोप लगाने वाली महिला वाहिदा ने बताया कि हमारे साथ में शुक्रवार सुबह यह हुआ कि वैक्सीन लगाने वाली पूरी टीम आ गई थी। सीएमओ साहब थे, उनके साथ एसडीएम साहब थे। उन्होंने हमें कहा कि आपको अभी ही वैक्सीन लगवानी पड़ेगी तो हमने कहा कि हम नहीं लगवा सकते, हमको एलर्जी है। हमारा इलाज चल रहा है और अगर यह ठीक हो जाता है तो हम लगवा लेंगे। हमने उनसे बहुत रिक्वेस्ट की। हमने कहा, हम 28 तारीख को यह लगवा लेंगे। आप हमको समय दे दीजिए तो वे बोले, आप तो हमारे खिलाफ जा रहे हैं, हम आपका पानी-नल सभी कनेक्शन अभी काट देते हैं। उन्होंने नगरपालिका और विद्युत मंडल वालों को बुलाया। वे नल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन काट कर चले गए और हमारा राशन कार्ड भी ले लिया।

उत्तराखंड : वृद्धा का क्षत—विक्षत शव बरामद, गुलदार द्वारा मारे जाने की आशंका

कटा नल कनेक्शन दिखाती महिला

बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है और पीले चावल भी दिए जा रहे हैं। इसका काफी सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग भी ले रहे हैं। कहीं-कहीं पर ऐसी प्रॉब्लम है कि लोग वैक्सीन लगाने में आनाकानी कर रहे हैं। कहीं-कहीं पर हो सकता है हमारी टीम के द्वारा सख्ती की गई होगी तो कुछ हुआ होगा। जो भी अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो हम उसकी जांच कराएंगे और अगर नल कनेक्शन काटा है तो तत्काल जुड़वाएंगे।

JOB : जल्दी करें आवेदन… UKPSC ने बढ़ाई इस भर्ती परीक्षा में रिक्तियों की संख्या, ये रही अंतिम तिथि

मीडिया के दखल के बाद नल और बिजली कनेक्शन जोड़ दिए गए लेकिन मामला काफी सुर्खियों में और मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

साभार – आजतक

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया CM पद से इस्तीफा


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub