Bageshwar News: नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान, उत्कृष्ट कायर्य करने वाले होंगे सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर पालिका परिषद बागेश्वर की ओर से शहरी विकास निदेशालय के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका परिषद बागेश्वर की ओर से शहरी विकास निदेशालय के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर के सभी समूह के लोगों व स्थानीय जनता को साथ लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 02 अक्टूबर को सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह के तहत स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले नगर वासियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नगर के मण्डलसेरा, कठायतबाड़ा, नारायनदेव, बागनाथ वार्ड आदि वार्डो में समूहों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, धीरेंद्र परिहार, प्रेम सिंह हरड़िया, व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश सोनी, आलोक पांडेय, किशन सिंह मलड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *