अल्मोड़ा : सा​माजिक क्रांति के अग्रदूत मुंशी हरि प्रसाद टम्टा को जयंती पर किया याद, जल्द होगा धर्मशाला का निर्माण

अल्मोड़ा, 26 अगस्त। सर्वजन हरि प्रसाद टम्टा हितकारिणी सभा के तत्वावधान में यहां सामाजिक क्रांति के अग्रदूत मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की जयंती मनाई गई।…

अल्मोड़ा, 26 अगस्त। सर्वजन हरि प्रसाद टम्टा हितकारिणी सभा के तत्वावधान में यहां सामाजिक क्रांति के अग्रदूत मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की जयंती मनाई गई। चौघानपाटा स्थित पार्क में लगी मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व पूर्व विधायक मनोज तिवारी समेत तमाम लोगों ने पुष्पांजलि दी। तय हुआ कि अगले वर्ष तक उनके नाम की धर्मशाला का निर्माण कर लिया जाएगा।
इस मौके पर एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें हितकारिणी सभा ने हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला का निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई। वक्ताओं ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में एक फाइल सांसद अजय टम्टा के केंद्र में मंत्री रहते तैयार हुई थी, मगर पालिका द्वारा मालिकाना हक दूसरे विभाग को सौंपे जाने के कारण यह फाइल आगे नहीं बढ़ पाई। इस पर सांसद की ओर से फिर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा मिला। वहीं पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि धर्मशाला निर्माण में वह हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि धर्मशाला के निर्माण के लिए 50 लाख की धनराशि की स्वीकृति दे दी गई है। जल्द धर्मशाला का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। हितकारिणी सभा के संरक्षक दयाशंकर टम्टा ने अब तक हितकारिणी सभा द्वारा हुए कार्यों का उल्लेख किया। तय हुआ कि अगले वर्ष तक धर्मशाला का निर्माण करा लिया जाएगा। इस मौके पर दयाशंकर टम्टा समेत त्रिलोचन जोशी, डा. जेसी दुर्गापाल, कैलाश गुरूरानी, एमसी आर्या, एड. महेश प्रसाद टम्टा, महेश लाल, तुला राम टम्टा आदि ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन हितकारिणी सभा के सचिव सचिन कुमार टम्टा ने किया।
इस मौके पर भारत पांडे, सभासद हेम तिवारी, दीपा साह, आशा रावत, विजय वर्मा, पालिका के ईओ श्याम सुंदर, दर्शन रावत, एड. प्रमोद कुमार, दीपेश टम्टा, सावन टम्टा, दिवाकर टम्टा, दीपांकर टम्टा, सुदर्शन टम्टा, संतोष टम्टा, सुमित टम्टा, सूरज टम्टा, विनय किरौला, पूर्व सभासद हेम तिवारी, भैरव गोस्वामी, राहुल टम्टा, संजय कांडपाल, एड. महेश चंद्र, लल्लू लाल आदि कई लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *