जली कार : 02 मौतें, बड़ा खुलासा : दारू के नशे में कर दिया कत्ल, पहचान छुपाने को लगा दी कार में आग, 04 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा गत दिनों यहां आरतोला के पास हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस मामले में 04 लोगों की गिरफ्तारी हो गई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

गत दिनों यहां आरतोला के पास हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस मामले में 04 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, ज​बकि 03 अब भी फरार हैं। हत्याकांड की वजह शराब पीकर आपस में हुई बहस है।

दरअसल, इस दोहरे हत्याकांड में राजस्व पुलिस ने रविवार को 4 लोगों की गिरफ्तारी की है। गत दिवस इनके खिलाफ परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शराब पीने के बाद हुए झगड़े के बाद इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है।

प्रभारी तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने बताया की हत्या के मामले में नरेंद्र निवासी दियारी, जगदीश सिंह (जितेंद्र) निवासी खसपड़, कमलेश नेगी निवासी मल्ला धोनी, कमल राणा निवासी पनुवानौला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य से छेड़छाड़ करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

देहरादून : उच्च स्तरीय समिति में उत्तराखंड चारधाम से नौ सदस्य हुए नामित, शासनादेश हुआ जारी

आरोपियों ने पूछताछ में जो राज उगला उसके अनुसार गत दिनों 07 आरोपी केदारनाथ गए थे। रुद्रप्रयाग में उनका वाहन खराब हो गया और वह लोग किसी तरह अल्मोड़ा तक वाहन ले लाये। यहां पर उन्होंने एक मैकेनिक के यहां अपनी खराब गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद परिचित ड्राइवर शैल निवासी सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू की गाड़ी को बुकिंग में आरतोला ले गए। यहां पर वह कन्नू के गेस्ट हाउस में रुके।

बताया जा रहा है कि यहां पर सभी लोगों ने शराब पी और खाना खाया। इसी दौरान मामूली सी बात में इनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने कमरे में दोनों की पिटाई की। इसके बाद वह करीब 03 किमी दूर घटना स्थल पर ले गए। इस दौरान सिब्बन की मौत हो गई थी। अब इस पूरे घटनाक्रम को हादसा दिखाने के लिए गाड़ी को सड़क से नीचे धकेल दिया, लेकिन कार पेड़ में अटक गई। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल डाल गाड़ी जला दी। इसके बाद सभी आरोपी गेस्ट हाउस में आ गए। सुबह थिकलना के जंगल मे भाग गए।

पुण्यतिथि विशेष : आयरन लेडी इंदिरा गांधी को हो गया था अपनी ही हत्या का अंदेशा

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार जली हुई हालत में पाई। कार में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जबकि घायल कुछ दूरी पर था। उपचार के दौरान उसकी भी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हो गई। कार में मृत मिले व्यक्ति की पहचान शैल निवासी सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू (40) के रूप में पूर्व में ही हो गई थी। वहीं हल्द्वानी में मृत व्यक्ति की पहचान राजेश नाथ पुत्र पूरन नाथ निवासी स्याही देवी के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों युवकों में आपस में अच्छी दोस्ती थी। मृतक सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू और राजेश नाथ इस वाहन में जब बुकिंग ले रहे थे तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने घर में भी दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों की हरकतें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं, जहां यह लोग आरतोला में एक बाइक से पेट्रोल निकालते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

यूएस नगर ब्रेकिंग : मायके से नहीं आई पत्नी.. तो पति ने फांसी लगा दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *