नैनीताल ब्रेकिंग : नए साल की उतरी नहीं शराबी कार चालक ने राहगीरों को रौंदा, कई घायल

नैनीताल। नैनीताल जिले से एक सनसनी खबर सामने आ रही है, यहां एक बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंद डाला। बताया जा रहा है…

नैनीताल। नैनीताल जिले से एक सनसनी खबर सामने आ रही है, यहां एक बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंद डाला। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। मल्लीताल क्षेत्र में शराबी कार चालक ने सड़क किनारे खड़े कई स्थानीय लोगों व पर्यटकों को रौंद दिया है। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जिसमें कई घायलों की हालत गंभीर बनीं हुई है। कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, नववर्ष के लिए उमड़ी भीड़ के बीच आज रविवार को एक कार राहगीरों पर चढ़ गई। हादसा मल्लीताल उच्च न्यायालय के निकट चीना बाबा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यूपी के सैलानियों की लाल रंग की एक्सयूी-300 कार संख्या यूपी16सीके-1456 अनियंत्रित होकर चीना बाबा चौराहे से इलाहाबाद तक राहगीरों को टक्कर मरती हुई आगे बढ़ती रही। इससे राहगीरों में हड़कंप मच गया।

इस हादसे में टक्कर से नैनीताल क्लब के एक कर्मचारी की पत्नी व उसके सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे सहित 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि इससे पहले ही दुर्घटना के बाद कार चालक भाग गया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस कार को सीज कर थाने ले आई है। कार को कार का मालिक 38 वर्षीय युवक चला रहा था। उधर घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

नेता चुनावी इश्क में, जनता पूरे रिस्क में ! कोरोना के साये में विधानसभा चुनाव क्यों ?

देश में कोरोना : 24 घंटे में 27 हजार 553 नए केस, 284 मौतें, महाराष्ट्र में 10 मंत्री, 20 विधायक संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *