दुःखद : बागपत में नैनीताल पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, सिपाही की मौत, अन्य घायल

नैनीताल/बागपत। नैनीताल जिले से बंदियों की पेशी को हरियाणा गई गाड़ी का उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्सीडेंट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक…

नैनीताल/बागपत। नैनीताल जिले से बंदियों की पेशी को हरियाणा गई गाड़ी का उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्सीडेंट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार रात साढ़े आठ बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां टोल के पास एक ट्रक ने नैनीताल पुलिस का वाहन संख्या UK04GA0190 को टक्‍कर मार दी। जिसके बाद वाहन ड‍िवाइडर पर जा चढ़ा। हादसे में नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अरुण कुमार मौर्य की मौत हो गई। जबकि कांस्टेबल मनोज यादव समेत एक दारोगा, एक सिपाही व तीन बंदी घायल हो गए। सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। नैनीताल पुलिस बंदियों को हरियाणा के जींद की अदालत में पेशी कराकर नैनीताल जा रही थी।

फिलहाल गाड़ी में मौजूद अपराधी पुलिस की कस्टडी में है। मुल्जिम पेशी में गए अन्य पुलिस कांस्टेबलों की मदद के लिए नैनीताल जिले से एक पुलिस टीम को भेजा गया है।

उत्तराखंड : सीएम धामी ने मंत्रियों को सौंपे विभाग, जानें किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी सूची

उत्तराखंड : ये नेता कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, आदेश जारी

हल्द्वानी : फतेहपुर रेंज में तेंदुए ने महिला को बनाया अपना निवाला, घर में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *