HomeBreaking Newsनैनीताल ब्रेकिंग : शुक्रवार शाम गायब हुए दो वर्षीय बच्चे का शव...

नैनीताल ब्रेकिंग : शुक्रवार शाम गायब हुए दो वर्षीय बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, परिजनों में कोहराम

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

ज्योलीकोट में समीपवर्ती गांव चोपड़ा से शुक्रवार देर रात दो वर्षीय बच्चे को एक गुलदार उठा ले गया था। जिसका आज शनिवार सुबह शव घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला। बताया जा रहा है कि बच्चे का केवल सिर और एक हाथ ही अभी बरामद हुआ है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही क्षेत्र में भय का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले ही बच्चे के परिजनों ने आंगन में गुलदार को चहलकदमी करते देखा था।

मिली जानकारी के अनुसार भानू राणा तथा मीना राणा अपने दो छोटे बच्चों के साथ चोपड़ा मटियाली गांव में रहते हैं। शुक्रवार देर शाम उनके बच्चे 4 वर्षीय पीयूष और 2 वर्षीय राघव आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच दो वर्षीय राघव अचानक गायब हो गया। पीयूष के रोने पर परिजन तथा ग्रामीण यहां पहुंचे तो उन्होंने आंगन से गुलदार को दौड़ते हुए देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस तथा वन विभाग को सूचना दी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

दुःखद : उत्तराखंड निवासी यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, परिजनों में कोहराम

सूचना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ गांव समेत आस—पास के क्षेत्रों में रात में सर्च अभियान चलाया। लेकिन देर रात तक बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका। आज शनिवार सुबह बच्चे का शव घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला।

Uttarakhand Breaking : पुलिस का छापा, देह व्यापार का खुलासा, संचालिका ने उगले यह राज

बता दें कि क्षेत्र में दो-तीन पहले गांव को जाने वाले रास्ते पर चोपड़ा गांव निवासी तीन लोगों पर गुलदार ने झपटा मारा था। इससे पहले भी जंगल से लगे इस क्षेत्र में गुलदार की लगातार आवक बनी हुई है। और अब जबकि गुलदार नरभक्षी बन चुका है तो उसका खतरा और बढ़ गया है। क्षेत्रीय लोग गुलदार को पकड़कर उसके आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।

द रियल गदर : 200 खूंखार अपराधियों का गैंग, 17 से अधिक कत्ल, सरगना गिरफ्तार !

Haldwani : घर के मंदिर में जल रहे दीए ने पकड़ी आग, सारा सामान जलकर राख


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub