Nainital : मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल ज्योलीकोट में समीपवर्ती गांव चोपड़ा से शुक्रवार देर शाम को 6 बजे दो वर्षीय बच्चे को एक गुलदार उठा ले गया था।…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

ज्योलीकोट में समीपवर्ती गांव चोपड़ा से शुक्रवार देर शाम को 6 बजे दो वर्षीय बच्चे को एक गुलदार उठा ले गया था। जिसका आज शनिवार सुबह शव घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के साथ मिलकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जिसमें वन विभाग को कामयाबी मिल गई है। आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर रानीबाग, हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। वहीं गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

अल्मोड़ा : घर से लापता युवक की जंगल में मिली लाश, सनसनी

आपको बता दें भानू राणा तथा मीना राणा अपने दो छोटे बच्चों के साथ चोपड़ा मटियाली गांव में रहते हैं। शुक्रवार देर शाम उनके बच्चे 4 वर्षीय पीयूष और 2 वर्षीय राघव आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच दो वर्षीय राघव अचानक गायब हो गया। पीयूष के रोने पर परिजन तथा ग्रामीण यहां पहुंचे तो उन्होंने आंगन से गुलदार को दौड़ते हुए देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस तथा वन विभाग को सूचना दी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेन तीन महीने के लिए रद्द

सूचना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ गांव समेत आस—पास के क्षेत्रों में रात में सर्च अभियान चलाया। लेकिन देर रात तक बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका। आज शनिवार सुबह बच्चे का शव घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला। बच्चे का केवल सिर और एक हाथ ही अभी बरामद हुआ है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Uttarakhand : आईपीएल मैच में सट्टेबाजी, पुलिस का सख्त एक्शन – तीन गिरफ्तार, पांच लाख और मोबाइल बरामद

बता दें कि क्षेत्र में दो-तीन पहले गांव को जाने वाले रास्ते पर चोपड़ा गांव निवासी तीन लोगों पर गुलदार ने झपटा मारा था। इससे पहले भी जंगल से लगे इस क्षेत्र में गुलदार की लगातार आवक बनी हुई है। और अब जबकि गुलदार नरभक्षी बन चुका है तो उसका खतरा और बढ़ गया था। लेकिन आदमखोर गुलदार अब वन विभाग के पिंजरे में कैद हो चुका है।

Big Breaking : चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप, लूटपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *