नैनीताल : हाईकोर्ट परिसर में स्थित बार काउंसिल के कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, अगले आदेशों तक बंद

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में हुए कोरोना संक्रमण के बाद अब परिसर में स्थित उत्तराखंड बार काउंसिल में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके…

नैनीताल : हाईकोर्ट में कल शपथ लेंगे तीन नव नियुक्त न्यायाधीश

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में हुए कोरोना संक्रमण के बाद अब परिसर में स्थित उत्तराखंड बार काउंसिल में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने अग्रिम आदेशों तक कार्यालय बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में लिखा है, कार्यालय बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल के आधिकांश कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके फलस्वरूप कार्यालय अगले आदेशों तक बंद रहेगा।

बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद हालांकि हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश हो गया है। लेकिन इससे पूर्व ही यहां ऑनलाइन सुनवाई की शुरुआत कर दी गई थी। वर्तमान में वेकेशनल जज के रूप में न्यायमूर्ति एनएस धनिक मामले की सुनवाई कर रहे हैं। इधर बीते दिवस हाईकोर्ट परिसर में स्थित बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड कार्यालय कार्मिक में कोविड की पुष्टि हुई है। News WhatsApp Group Join Click Now

इसके अलावा अन्य कर्मचारी भी बुखार एवं सर्दी जुकाम से ग्रसित हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बार काउंसिल सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने अग्रिम आदेशों तक कार्यालय को बंद करने के आदेश दिए हैं। कार्यालय के बाहर उक्त से संबंधित नोटिस को भी चस्पा कर दिया गया है। सदस्य सचिव को कहना है कि कार्यालय खुलने से पूर्व कर्मी को एवं अन्य को सूचित किया जाएगा।

उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

उत्तर प्रदेश : मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव हुईं बीजेपी में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *