नालागढ़ न्यूज: ये रहे नालागढ़ विकास खंड के नये बीडीसी

नालागढ़। विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत जिला परिषद तथा बीडीसी सदस्य से संबंधित मतगणना 22 जनवरी को सुबह 8:00 बजे राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आरंभ…

नालागढ़। विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत जिला परिषद तथा बीडीसी सदस्य से संबंधित मतगणना 22 जनवरी को सुबह 8:00 बजे राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आरंभ होने के पश्चात देर रात तक जारी रही। मतगणना के पश्चात विकास खंड नालागढ़ के 40 पंचायत समिति वार्डो में से 33 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए है, जबकि 7 वार्डों में नाम वापसी के दिन एकल उम्मीदवार रह जाने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
घोषित परिणामों के अनुसार पंचायत समिति वार्ड -1 घोलोवाल से सुरजीत कौर विजेता तथा गुरचरण कौर दूसरे स्थान पर रही। सुरजीत कौर को 1627 तथा गुरु चरण कौर को 1433 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर -2 बघेरी से दाता राम विजेता रहे तथा अंजू रानी दूसरे स्थान पर रही। दाताराम को 1084 तथा अंजू रानी को 898 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर -3 मस्तान पुरा से रविंद्र सिंह विजेता रहे तथा रोशन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। रविंद्र सिंह को 1326 तथा रोशन सिंह को 1161 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर -4 जोघों से हरदीप कुमार विजेता रहे तथा कुलदीप सिंह दूसरे स्थान पर रहे। हरदीप कुमार को 1026 तथा कुलदीप सिंह को 647 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 5 कुंडलू से अजमेर सिंह विजेता रहे तथा पवन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। अजमेर सिंह को 900 तथा पवन कुमार को 547 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 6 जुखाड़ी से सुमन विजेता रही तथा लक्ष्मी देवी दूसरे स्थान पर रही। सुमन को 942 तथा लक्ष्मी देवी को 681 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 7 नंड से रीना देवी विजेता रही तथा अंजना देवी दूसरे स्थान पर रही। रीना देवी को 1183 तथा अंजना देवी को 770 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 8 रतवाड़ी से जय कृष्ण विजेता रहे तथा रमेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। जय कृष्ण को 1034 तथा रमेश कुमार को 947 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 9 धर्माना से नंदलाल विजेता रहे तथा मस्तराम दूसरे स्थान पर रहे। नंदलाल को 1184 तथा मस्तराम को 650 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 10 मलौन से गीता राम वर्मा विजेता रहे तथा संजीवन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। गीता राम वर्मा को 920 तथा संजीवन कुमार को 720 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 11 सौर से योगेश शर्मा विजेता रहे तथा रामकृष्ण शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। योगेश शर्मा को 860 तथा रामकृष्ण शर्मा को 726 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 12 लग से रमेश कुमार विजेता रहे तथा पाल चंद दूसरे स्थान पर रहे। रमेश कुमार को 781 तथा पाल चंद को 588 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 13 दिगल से मुकेश कुमार विजेता रहे तथा ज्वाला दास दूसरे स्थान पर रहे। मुकेश कुमार को 1442 तथा ज्वाला दास को 654 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 14 चमदार से विकास चंद विजेता रहे तथा सुरजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। विकास चंद को 1636 तथा सुरजीत सिंह को 114 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 15 रामशहर से सुषमा देवी विजेता रही तथा रत्नीदेवी दूसरे स्थान पर रही। सुषमा देवी को 1229 तथा रतनी देवी को 1183 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 16 बारियां से स्वाति देवी विजेता रही तथा तारा पती दूसरे स्थान पर रही। स्वाति देवी को 886 तथा तारा पती को 737 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 17 सौड़ी से प्रेमचंद ठाकुर विजेता रहे तथा बाबूराम दूसरे स्थान पर रहे। प्रेमचंद ठाकुर को 639 तथा बाबूराम को 591 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 18 लोधी माजरा से रणजीत कौर विजेता रही तथा लाजवंती दूसरे स्थान पर रही। रणजीत कौर को 1498 तथा लाजवंती को 1116 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 19 थाना से पीर देई विजेता रही तथा पिंकी देवी दूसरे स्थान पर रही। पीर देई को 1750 तथा पिंकी देवी को 903 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 23 मलपुर से परमजीत कौर विजेता रही तथा चरणजीत कौर दूसरे स्थान पर रही। परमजीत कौर को 1513 तथा चरणजीत कौर को 1385 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 24 किशनपुरा से कुलदीप कौर विजेता रही तथा बलविंदर कौर दूसरे स्थान पर रही कुलदीप कौर को 1650 बलविंदर कौर को 1027 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 28 मझौली से बलविंदर कौर विजेता रही तथा सुरेंद्र कौर दूसरे स्थान पर रही। बलविंदर कौर को 1209 तथा सुरेंद्र कौर को 810 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 29 राजपुरा से मनोज कुमार विजेता रहे तथा करम चंद दूसरे स्थान पर रहे। मनोज कुमार को 651 तथा करम चंद को 479 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 30 रडयाली से सत्या देवी विजेता रही तथा सीमा देवी दूसरे स्थान पर रही। सत्या देवी को 1308 तथा सीमा देवी को 1194 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 31 भाटियां से हरपाल कौर विजेता रही तथा रीना देवी दूसरे स्थान पर रही। हरपाल कौर को 1276 तथा रीना देवी को 1100 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 32 ढांग निहली से हरजिंदर कौर विजेता रही तथा मतीना दूसरे स्थान पर रही हरजिंदर कौर को 1375 तथा मतीना को 903 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 33 माजरा से सुरेंद्र कौर विजेता रही तथा कमला दूसरे स्थान पर रही। सुरेंद्र कौर को 1507 तथा कमला को 1481 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 34 गोलजमाला से नीरू चंदेल विजेता रही तथा सत्या देवी दूसरे स्थान पर रही। नीरू चंदेल को 1243 सत्या देवी को 1128 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 35 दभोटा से गुरचरण दास विजेता रहे तथा भजन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। गुरचरण दास को 1231 तथा भजन सिंह को 973 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 36 भोगपुर से सुरेंद्र सिंह विजेता रहे तथा महेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। सुरेंद्र सिंह को 1997 तथा महेश कुमार को 1125 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 37 नवांग्राम से अली मोहम्मद विजेता रही तथा नरेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। अली मोहम्मद को 1475 तथा नरेश कुमार को 1447 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 39 कश्मीरपुर से जसविंदर सिंह विजेता तथा मंगल दूसरे स्थान पर रहे। जसविंदर सिंह को 1392 प्रथम मंगल को 648 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या 40 वरुणा से विद्या देवी विजेता रही तथा मलकीयत कौर दूसरे स्थान पर रही। विद्या देवी को 1216 तथा मलकीयत कौर को 920 मत प्राप्त हुए।
इसके अतिरिक्त बीडीसी नालागढ़ के वार्ड संख्या 20 गुल्लरवालां से सोचां देवी, वार्ड संख्या 21 भटोली कला से पुष्पिंदर कौर, वार्ड संख्या 22 हरिपुर संडोली से चरणों, तथा वार्ड संख्या 25 मानपुरा से सुरेंद्र सिंह, वार्ड संख्या 26 खेड़ा से असमाईल, वार्ड संख्या 27 कृपालपुर से रानो देवी तथा वार्ड संख्या 38 से बलवीर सिंह को निर्विरोध चुना गया है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने मतगणना के पश्चात उपरोक्त समस्त जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड नालागढ़ में पंचायती राज चुनावों में क्षेत्र के प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में इस स्तर की भागीदारी क्षेत्र के लोगों की जागरूकता का परिचायक है। महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ उपमंडल में पंचायत चुनावों में अपना सहयोग एवं योगदान देने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *