नानकमत्ता : महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती

नानकमत्ता। नगर के डिग्री कॉलेज श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती…


नानकमत्ता। नगर के डिग्री कॉलेज श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।

जहां प्राचार्य डॉ. सीता मेहता व बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने सहयोगी शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं के साथ तिरंगा फहराया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दीप प्रज्वलित कर गांधी और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित कर प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने दोनों महान विभूतियों के जीवन संघर्ष, देशभक्त और उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि दोनों महापुरुषों के बताए रास्ते पर चल कर देश को बुलंदियों तक पहुंचाया जा सकता है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय बीए, बीबीए, एमए व बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व सुंदर भाषण प्रस्तुत किये। इधर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने छात्र-छात्राओं के सम्बोधन में महात्मा गांधी व शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलने का सन्देश दिया।

उन्होंने गांधी जी के तीन बंदरों की चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम सब कुछ पुराने संस्कारों व मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। बुरा मत सोचो, बुरा मत करो और बुरा मत देखो में एक और बात जोड़ने हुए कहा कि अगर बुरा देखते हैं तो यह जरूरी है कि उसको रोकने का प्रयत्न जरूर करें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।

इस मौके पर अमृतपाल कौर, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, पंकज सिंह बोहरा, ज्योति, प्रिया, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, अफ्शा खान, हरविंदर सिंह, कामिनी राना, वर्षा सक्सेना, तेज प्रकाश जोशी, कविन्दर सिंह बोरा, रोशन कुमार, पूनम, नीमा गोस्वामी, दुर्गानाथ गोस्वामी समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *