HomeUttarakhandNainitalउत्तराखंड : नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, पढ़े पूरी अपडेट

उत्तराखंड : नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, पढ़े पूरी अपडेट

हल्द्वानी/रामनगर। उत्तराखंड में 2022 की राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा 27 फरवरी को होगी। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने ब्लॉक में शिक्षाधिकारी बीईओ कार्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त किए जाएंगे। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयी प्रवेश परीक्षा 105 केंद्रों में होगी। राज्य के 13943 परीक्षार्थी नवोदय की परीक्षा देंगे। जिसमें से मात्र 630 का ही चयन होना है।

उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में एक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय हैं। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12 वीं तक निशुल्क शिक्षा व आवास की सुविधा मिलती है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद https://ubse.uk.gov.in/ को मिली है। शुक्रवार को परिषद के सभागार में अपर सचिव बृज मोहन रावत व उपसचिव सीपी रतूड़ी ने हर ब्लॉक के बीईओ व राजीव गांधी नवोदय विधालय के प्राचार्यों के साथ बैठक की। News WhatsApp Group Join Click Now

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक LT की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट

बैठक में बताया गया कि परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए कुमाऊ में 43 व गढ़वाल में 62 केंद्र बनाए गए हैं। कुमाऊं में 5446 व गढ़वाल में 8497 छात्र भाग लेंगे। बैठक में ब्लॉक से आए शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं को रखते हुए उनका निदान भी पूछा। बैठक में बताया गया कि एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2013 के बीच जन्मतिथि वाले छात्र ही परीक्षा के लिए मान्य है। बीते माह छात्रों द्वारा आवेदन भरकर भेजे गए थे।

उत्तराखंड की बेटी प्रेरणा ने बढ़ाया जिले का मान, पास की NEET परीक्षा – पिता पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक

उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

CISF Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ ने निकालीं कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub