जोशीमठ ब्रेकिंग : खतरा बनी नयी झील के राज जुटाने को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 8 सदस्यीय टीम पैदल ही पहाड़ की चोटी को रवाना

जोशीमठ। ग्लेशियर टूटने से नई झील बनने के वैज्ञानिकों के खुलासे के बाद अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव के ऊपर की पहाड़…

जोशीमठ। ग्लेशियर टूटने से नई झील बनने के वैज्ञानिकों के खुलासे के बाद अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव के ऊपर की पहाड़ की चोटी पर भेजी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी और एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने इस विशेष अभियान की पुष्टि की है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : राजकीय इंटर कालेज बाजीरौठ में 9वीं कक्षा का छात्र मिला कोरोना पाजीटिव, ती न दिन के लिए स्कूल बंद
दरअसल रविवार को आई आपदा के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों और ग्लेश्यिर टूटने वाले स्थानों की रिसर्च कर रही वाडिया रिसर्च संस्थान की टीम ने दावा किया है कि रैणी गांव के ऊपर रविवार के बाद एक नई झील अस्तित्व में आ गई है। यह झील विशाल तो है ही पर अभी यह नहीं बताया जा सकता है कि इस झील में कितना पानी है। ताजा खुलासे के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई। झील के बारे में और जानकारियां जुटाने के लिए एसडीआर और एनडी आरएफ के आठ विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर रैणी गांव के ठीक ऊपर के पहाड़ पर भेजी गई है। यह पैदल टीम झील के बारे में सटीक जानकारियां देगी ताकि आने वाले खतरे को भांपते हुए तैयारियां की जा सकेंं।
लालकुआं न्यूज : पुलिस ने 4.7 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा अल्मोड़ा के हवालबाग का युवक
एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल बताया कि एक संभावना है कि तपोवन क्षेत्र के पास रैनी गांव के ऊपर पानी जमा हो रहा है। कई हवाई दौरे करने के बाद अब 8 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने स्थिति का आकलन करने के लिए आज पैदल भेजा गया। स्थिति का मूल्याकंन करने के बाद मूल्यांकन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि गाँव के ऊपर के क्षेत्र में झील बनने की सूचना मिलने के बाद हमने SDRF और NDRF की एक संयुक्त टीम भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *