अल्मोड़ा : एसओजी प्रभारी उनि नीरज भाकुनी और मनोज सनवाल को मिला कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान

अल्मोड़ा। एसएसपी के आदेश पर लगातार उल्लेखनीय सेवा देने वाले पुलिस कार्मिकों व आम जनता में से किसी एक का चयन कर उन्हें कोरोना वॉरियर्स…

अल्मोड़ा। एसएसपी के आदेश पर लगातार उल्लेखनीय सेवा देने वाले पुलिस कार्मिकों व आम जनता में से किसी एक का चयन कर उन्हें कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज उनि नीरज भाकुनी तथा मनोज सनवाल को यह सम्मान मिला है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी/साईबर सैल प्रभारी उनि नीरज भाकुनी द्वारा लॉकडॉउन के दौरान फील्ड ड्यूटी के साथ ही साथ अवैध तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अपनी टीम के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 08 मामलों में क्रमशः 1.5 किलोग्राम चरस, 10 किलोग्राम गांजा 78 पेटी अवैध शराब एवं अवैध खनन में लिप्त वाहन के साथ तीन लाख रूपये मूल्य के वन उपज की बरामदगी की गई। साथ ही अपनी संवेदनशील एवम भावुक कविताओं के माध्यम से जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि करने के प्रयास किया गया। पुलिस जीवन के त्याग पर आधारित लिखित कविता हां मैं पुलिसवाला हूं को काफी सराहना भी मिली। आपका कार्य सराहनीय है। मनोज सनवाल पुत्र स्व. हरीश चन्द्र सनवाल निवासी गोपालधारा अल्मोड़ा द्वारा कोरोना काल में जरूरमन्दों को मास्क/राशन किट उपलब्ध कराये जाने के साथ पुलिस को भी सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई गयी। दोनों योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *