बागेश्वर न्यूज : नेट नहीं चल रहा बिजली विभाग का, बिल कैसे जमा करे उपभोक्ता

बागेश्वर। कांडा तहसील के अंतर्गत आने वाला विजयपुर हाइडिल सब स्टेशन में बिजली बिल जमा न होने से क्षेत्रीय लोग कई दिनो से परेशान हैं।…

Haldwani: Young man found injured in the police station said he hit me with a knife

बागेश्वर। कांडा तहसील के अंतर्गत आने वाला विजयपुर हाइडिल सब स्टेशन में बिजली बिल जमा न होने से क्षेत्रीय लोग कई दिनो से परेशान हैं। यहां तैनात कर्मचारियों का कहना है कि नेट न चलने के कारण उनके बिल जमा नहीं हो सकेंगे जबकि ग्रामीणों का कहना है कि विजयपुर क्षेत्र में दूसरे प्रतिष्ठानों व लोगों के घरों पर नेट ठीक से काम कर रहा है। विक्रम धामी,राजू कर्म्याल व इरफान खान ने बताया कि बिल जमा करने का समय भी ग्यारह 11 से 1बजे तक का रखा गया है। इससे पहले या बाद में बिल जमा नहीं करवाए जा सकते। उनका कहना है कि साइबर कैफे से बिल जमा करने पर 30 से 50 रुपया अधिक देना पड़ता है। मजबूरन लोगों को आथ्रिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *